मनोज वर्मा, कैथल:

Kaithal News : शाह सतनाम जी राम ए खुशबू आश्रम कैथल में आज 45 मेंबर खरैती लाल जी इंसा की धर्मपत्नी सच खंड वासी, शरीरदानी व नेत्रदानी कृष्णा पुजानी के निमित स्पेशल नाम चर्चा आयोजित की गई।

रणदीप सुरजेवाला ने दर्ज कराई उपस्थिति (Kaithal News)

इस नाम चर्चा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल के पूर्व विधायक रणदीप सुरजेवाला सहित समूची साध संगत मुख्य रूप से उपिस्थत थी। नाम चर्चा की शुरुआत पावन नारा बोलकर की। नाम चर्चा के उपरांत ब्लॉक जिम्मेवारों द्वारा परिवार जनों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खरैती लाल जी इंसा के परिवार द्वारा गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन की किटें वितरित की गई।

लंगर का भी आयोजन (Kaithal News)

इस अवसर पर नाम चर्चा के पश्चात लंगर का प्रसाद समूची साध संगत में वितरित किया गया। अपने संबोधन में इस अवसर पर बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, सच खंड वासी कृष्णा पुजानी ने शरीरदान व नेत्रदान करके मानवता भलाई के लिए जो पुनीत कार्य किया है। उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए आज डेरे से जुडे अनुयायी शरीरदान और नेत्रदान जैसे महान समाज सेवा के कार्य करने में पहल कर रहे हैं।

मानवता और भलाई के काम को प्राथमिकता (Kaithal News)

उन्होंने यह भी कहा कि, मानवता भलाई के लिए किए गए डेरे के कार्यों ने समाज में एक अनूठी ही पहचान बनाई है जोकि सबके लिए प्रेरणास्त्रोत्र है। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि डेरा प्रेमियों द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज हित में कार्य करते रहना चाहिए।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा, 45 मैंबर सतपाल टोहाना, 15 मैंबर, सभी ब्लॉक भंगी दास, सभी सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर के सभी सदस्य, समूची साध संगत, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ व कैथल जिले सहित आस पास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Also Read : Employment Enhancement Training Program मदवि के करियर विशेषज्ञ ने छात्रों को दिए टिप्स

Connect With Us: Twitter Facebook