मनोज वर्मा, Kaithal News : नगरपालिका कर्मचारी संघ संबधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर पालिका कर्मचारियों की लम्बित मांगो को लेकर व 10 मई को संगठन की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के साथ मीटिंग बेनतीजा रहने पर दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन नगरपरिषद कार्यालय में पूरी तरह कामकाज ठप्प रहा। सफाई व दप्तर के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। सुबह 9 बजे से परिषद कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के बाद शाम को 4 बजे कमेटी से पहेवा चौक तक जोरदार प्रदर्शन किया गया। इसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान बिट्टू बहोत ने व मंच संचालन ब्लॉक सचिव विक्की टांक ने किया।
ये भी पढ़ें : CA एसोसिएशन ने गुरुग्राम में 2 CA की गिरफ्तारी के विरोध में रोष प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
केस बनाकर मंजूरी के लिए भेजा मुख्यमंत्री को
कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य उपमहासचिव शिवचरण, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जि़ला सचिव रामपाल शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान जसबीर सिंह, उपप्रधान छज्जू राम व सीटू के जिला उपप्रधान बसाऊ राम चंदाना ने कहा कि, संगठन के सरकार व विभागीय अधिकारियों के साथ 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 को हुए समझौते के अनुसार कोविड-19 से मृत्यु होने के बाद कर्मचारियों को ₹50 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने, परिवार के सदस्य को नौकरी एवं सफाई कर्मचारियों सहित जोखिम पूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रतिमाह ₹4000 जोखिम भत्ता देने, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों एवं फायर के कर्मचारियों को वर्दी एवं धुलाई भत्ता देने व अग्निशमन विभाग को अभी तक लागू नहीं किया गया है और 10 मई को विगागीय मंत्री के साथ हुई बैठक में फायर ब्रिगेड को शहरी स्थानीय निकाय विभाग में समायोजित करने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने, 311 एप को बंद करने, वर्क आउटसोर्सिंग एवं अन्य ठेकों को समाप्त करने, अनुबंधित एवं अन्य कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग केस बनाकर मुख्यमंत्री से मंजूरी के लिए भेजेने को कहा गया है।
पहले दिन हड़ताल पूरे प्रदेश में रही सफल
छंटनी किए गए कर्मचारियों को बहाल करने , 10 मेडिकल व 10 कैजुअल लीव, ₹1000 सफाई भत्ता व ₹150 झाड़ू भत्ता लागू होने के पश्चात कर्मचारियों को न देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी फाइल प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए और 8 बिंदुओं पर विचार विमर्श करने के बाद बिना ठोस आश्वासन दिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग मंत्री द्वारा समय का अभाव बताकर बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी गई। जिस पर नगर पालिका कर्मचारी संघ ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए राज्यव्यापी आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि, संगठन द्वारा 23,24 मई की दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया था और पहले दिन हड़ताल पूरे प्रदेश में सफल रही है।
इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद
इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के ब्लॉक प्रधान रामकुमार शर्मा, बिजली सुरेश शर्मा, अमरदीप बनवाला, सुरेंद्र सिंह, अनिल लोट,अध्यापक संघ से कृष्ण आर्य, सतपाल पांचाल, रिटायर्ड कर्मचारियों से रमेश हरित, जयप्रकाश शास्त्री, किसान सभा से कामरेड महेंद्र सिंह, चतुर्थ श्रेणी से प्रकाश गुहना, राममेहर, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से अजय पबनावा, नगरपालिका कर्मचारी संघ के ब्लॉक कैशियर जगदीश, वरिष्ठ उपप्रधान लक्की पुहाल, महेंद्र बिडलान, उपप्रधान सुशील कुमार , बाबू दरोगा, पंकज, अमित, दिनेश, देवराज, बृजेश, देशराज, विकास टांक, विजय गिल, चाहत, सूरज सहोता, सुमेश राणा, कृपाल गिल, पंकज कुमार,सुखा नोच, दीपक चनालिया, अंगूरी,सीमा, वर्षा,फायर से मनोज कुमार, शमशेर, सुलतान, सुरेंद्र, राजेश, जोनी व सतबीर समेत सैंकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : 41 साल बाद फिर रिलीज़ होगी फिल्म चंन परदेसी