Kaithal News सांसद नवीन जिन्दल ने मानस रोड कैथल के सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट की कार्यप्रणाली का किया निरीक्षण

0
262
Kaithal News MP Naveen Jindal inspected the functioning of sewerage treatment plant of Manas Road Kaithal

कैथल : सांसद नवीन जिन्दल ने कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए जो वायदे अपने संकल्प पत्र में किए थे, उनको पूरा करने की मुहिम में सांसद पूरे संसदीय क्षेत्र का दौरा करके विकास कार्यों और संभावनाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी के चलते सांसद नवीन जिन्दल ने कैथल के मानस रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान, सांसद ने सीवरेज प्लांट के विभिन्न सेक्शनों का निरीक्षण किया और विशेषज्ञों से बातचीत कर, इसकी तकनीकी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षे़त्रों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए छोटे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों की स्थापना करना अत्यंत आवश्यक है। इससे न केवल गांवों में गंदे पानी की समस्या का समाधान होगा बल्कि इन प्लांटों पर उपचारित जल का भी दोबारा से कृषि, बागवानी और निर्माण कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा।

इस मौके पर सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि आस-पास के गन्दे पानी को उपचारित करने में यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने इसकी देखरेख व कुशलतापूर्वक संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि यदि गांवों में छोटे स्तर पर इस प्रकार के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाऐंगे तो इन छोटे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति में सुधार होगा और गांवों में गंदे पानी से किसी भी प्रकार के रोगों के फैलने की संभावना भी कम हो जायेगी। सांसद नवीन जिन्दल ने संबंधित अधिकारियों को ऐसे नवाचारों पर भी कार्य करने की सलाह दी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग प्लांट के उपचारित पानी से लाभ उठा सके। उन्होंने प्लांट पर इक्टठा होने वाले कचरे के बारे भी विचार विमर्श किया कि उससे कैसे फायदा उठाया जा सकता है। गांवों में गंदे पानी की व्यवस्था के लिए छोटे-छोटे ट्रीटमेंट प्लांटों की उपयोगिता पर भी अधिकारियों से अतिरिक्त जानकारी जुटाई।