(Kaithal News) कैथल। सांसद नवीन जिंदल व विधायक लीला राम ने लघु सचिवालय परिसर में सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन भजन मंडली के साथ जिले के सभी गांवों को कवर करेगा और सरकार की नीतियों व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगा। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने देश व प्रदेश में विकास कार्यों की गंगा बहा रहे हैं। इन योजनाओं का क्रियान्वयन करने उपरांत पंक्ति खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार का ध्येय है कि प्रत्येक वर्ग विशेषकर गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों का उत्थान हो। पिछले 10 वर्षों में केंद्र व राज्य सरकार ने लोगों के हित अहम फैसले लिए हैं, जिनकी वजह से देश का डंका विश्व में गूंज रहा है।

विधायक लीला राम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश में बिना खर्ची व पर्ची के योग्य युवाओं को नौकरियां प्रदान की गई हैं। किसानों के हित अनके योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना आदि लागू की है। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। विशेष प्रचार अभियान के दौरान सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की विभागीय एवं सूचिबद्घ कलाकारों की 10 पार्टियां गांव-गांव जाकर गीतों, भजनों एवं नाटकों के माध्यम से सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही हैं, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सके।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर एडीसी सी.जया श्रद्धा, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के परियोजना अधिकारी डॉ. पवन कुमार, डीआईपीआरओ आत्मा राम के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।