Kaithal News : जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना को अंजाम देने वालों को मुंह तोड जवाब देगी मोदी सरकार : सांसद कार्तिकेय शर्मा

0
115
Modi government will give a befitting reply to those who carried out the Pahalgam incident in Jammu and Kashmir MP Kartikeya Sharma
सांसद कार्तिकेय शर्मा
  • आतंकियों की बर्बता को किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
  • 27 अप्रैल को पंचकूला में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव का निमंत्रण देने कैथल पहुंचे सांसद कार्तिकेय शर्मा

(Kaithal News) कैथल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घटित हुई घटना बहुत ही अमानवीय घटना है । जो लोग इसके पीछे हैं वो लोग यह समझ लें कि मोदी सरकार जल्द ही इसका मुंह तोड जवाब देगी। क्योंकि आतंकियों को शायद इस बात का ईलम नहीं है कि भारत देश अब वो भारत नहीं है जो पहले हुआ करता था। अब यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नया भारत है जो सीधा अपने देश के दुश्मनों की आंखों में आंखे डालकर बात करता है। उक्त कथन आज यहां कैथल में राज्यसभा सांसद ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहे।

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने प्रदेश भर के हजारों ब्राहमणों को इस समारोह में पहुचंने का आहवाहन किया 

सांसद आज यहां सीवन गेट स्थित ब्राहमण धर्मशाला में आगामी 27 अप्रैल को पचंकूला में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का न्यौता देने के लिए आए थे। उन्होंनें कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगें और पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा (संरक्षक) की अध्यक्षता में यह भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। जबकि संयोजक के तौर पर वे स्वयं इस समारोह में उपस्थित रहेंगें। उन्होंंने प्रदेश भर के हजारों ब्राहमणों को इस समारोह में पहुचंने का आहवाहन किया तथा ब्राहमण समाज को एक सूत्र में बांधने व एकजुट होने का भी आग्रह किया।

भगवान परशुराम किसी एक समाज या वर्ग कि नहीं अपितु वे समस्त समाजों के भगवान है

ब्राहमण धर्मशाला में आयोजित हुए इस समारोह में आयोजकों ने उन्हें पगडी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने आगे कहा कि 27 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस समारोह में प्रदेश भर से हजारों की संख्या मेें लोग आएंगें और जन्मोत्सव को बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा की भगवान परशुराम किसी एक समाज या वर्ग कि नहीं अपितु वे समस्त समाजों के भगवान है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश स्तरीय इस समारोह में सभी वर्गों के मुद्दे सरकार के समक्ष रखे जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारा तीसरा राज्यस्तरीय समारोह आयोजित होने जा रहा है जो आज तक के सारे रिकार्ड तोड देगा।

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने हर वर्ग के लोगों की आवाज उठाई थी। इतना ही नहीं 36 बिरादरी के लोगों की मांगों को मनवाने का काम भी किया था। करनाल में आयोजित हुए समारोह में 13 में से 11 मांगों को प्रदेश सरकार से तुंरत ही मनवाने का काम भी किया था। इनमें ई पीबीज, आर्थिक आधार पर आरक्षण सहित अनेकों मुददों का समाधान करवाया है। अब भी पंडित विनोद शर्मा के पद चिन्हों पर चलते हुए ही समाज के तमाम मसलों का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने ब्राहमण र्धमशाल में बच्चों के लिए एक कोचिंग सेंटर खोलने के भी आदेश दिए ताकि समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके।

Karnal News : पहलगाम हमले का शिकार हुए नेवी जवान विनय के परिवार से मिलने पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, बोले प्रधानमंत्री लेंगे करारा बदला