Kaithal News:विधायक लीलाराम व चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने किया रोटरी इंटरनेशनल चौक का उद्घाटन

0
127
MLA Leela Ram and Chairperson Surbhi Garg inaugurated Rotary International Chowk
रोटरी इंटरनेशनल चौक का उद्घाटन करते हुए विधायक लीला राम व चेयरपर्सन सुरभि गर्ग। 

(Kaithal News) कैथल।विधायक लीलाराम व चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने सेक्टर 20 अंबाला रोड पर 13.50 लाख रुपए से बने रोटरी इंटरनेशनल चौक का उद्घाटन किया । विधायक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हल्के में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवा रही है । आज तक का रिकॉर्ड है कि कभी भी कैथल हल्के में किसी भी सरकार ने इतने विकास कार्य नहीं करवाए हैं । उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार हरियाणा में बनी है तभी से आज तक हजारों करोड रुपए के विकास कार्य कैथल हल्के में करवाए गए हैं ।

कई हजार करोड़ के विकास कार्य अभी शुरू करवाए जाएंगे । लीला राम ने कहा आज तक किसी भी सरकार ने हल्का कैथल में इतने विकास कार्य नहीं करवाए हैं। कैथल में जल्दी ही बहुत बड़े बड़े प्रोजेक्टों पर काम शुरू होने वाला है। लीला राम ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को झूठ के सिवाए कुछ नहीं दिया। कांग्रेस के नेता लोगों को झूठ बोलकर हमेशा बहकाने का काम करते थे। भाजपा सरकार धरातल पर सही तरीके से लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि 13ण्50 लाख रुपए से रोटरी इंटरनेशनल चौक बनने से कैथल के सौंदर्य करण में चार चांद लगे हैं।  इस मौके पर उनके साथ चेयरपर्सन सुरभि गर्गए सुनील जिंदल ए मनोज बंसल ए मनोज गोयल ए रोहन मित्तलए विनोद खुरानिया ए राजेश गोयलए पियूष चौधरीए राजेश गर्ग ए रामकुमार बंसलए अभिषेक गुप्ताए रजनीश गुप्ताए प्रवीण चौधरी ए डॉक्टर विकास गुप्ताए सुमित गर्गए विपुल खुरानियाए  राहुल खुरानिया ए अरुण ए  विजय गोयल ए गौरव ए अंकितए नीतीश एअमित ए विजय भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:https://www.aajsamaaj.com/kaithal-news-every-year-80-lakh-people-in-the-world-die-due-to-tobacco-consumption-dr-ashok/