लायंस क्लब कैथल सैंट्रल ने वितरित किए 200 तुलसी के पौधे

0
273
Kaithal News/Lions Club Kaithal Central distributed 200 Tulsi plants 
Kaithal News/Lions Club Kaithal Central distributed 200 Tulsi plants 

आज समाज डिजिटल, Kaithal News :

 

मनोज वर्मा, कैथल। लायंस क्लब कैथल सेन्ट्रल जुलाई में शुरू हुए वर्ष में समाज सेवा के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। अभी तक सेवा के विभिन्न कार्यों के अंतर्गत डॉक्टर डे सेलिब्रेशन, मेगा हेल्थ चेकअप कैंप जिसमें लगभग 520 मरीजों की जांच, विभिन्न पौधों को गमलों में लगाकर वितरित करना तथा ऑनलाइन शॉपिंग के विरुद्ध अभियान चलाना आदि। इसी कड़ी में आज पिहोवा चौक पर तुलसी वितरण किया गया। जिसमें लगभग 200 पौधे जनमानस को वितरित किए गए। जिसमें मुख्य अतिथि लायंस इंटरनेशनल जिला 321ए2 के जनपदपाल लायन वीरेन्द्र मेहता थे।

 

 

Kaithal News/Lions Club Kaithal Central distributed 200 Tulsi plants 
Kaithal News/Lions Club Kaithal Central distributed 200 Tulsi plants

 

तुलसी कई औषधियों में भी प्रयोग की जाती है

इस अवसर पर क्लब प्रधान अनिल मुटरेजा ने तुलसी के गुणों की व्याख्या करते हुए बताया कि तुलसी का न केवल धार्मिक महत्व है, बल्कि तुलसी कई औषधियों में भी प्रयोग की जाती है। क्लब सचिव अनिल मेहता तथा प्रवेश बंसल ने बताया कि आगामी दिनों में एक मेडिकल चेकअप कैंप लगाया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता संचालन बार एसोसिएशन के प्रधान लायन रविंद्र तंवर करेंगे। इस अवसर पर क्लब के सदस्य लायन राजीव अरोड़ा, अशोक गुलाटी, बलराम धमीजा, डा विनय गंभीर, मोहन लाल गुप्ता, अजय दुआ आदि उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन