कैथल

Kaithal News : सबका साथ-सबका विकास के विजन के साथ काम कर रही हरियाणा सरकार : लीला राम

  • पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा योजनाओं का लाभ – विधायक लीला राम

Kaithal News | कैथल | विधायक लीला राम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू करके पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के विजन के साथ काम कर रही है।

बीजेपी सरकार ने पिछले 10 साल में इतने काम किए हैं, जितने कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में भी नहीं किए थे। विधायक लीला राम रविवार को जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण एवं डॉ. बी.आर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

सबसे पहले उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पानीपत में किया गया, जहां से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया और विभिन्न योजनाओं के लाभ पात्रों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

विधायक लीला राम ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 से पहले लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन जब से बीजेपी सरकार आई है, घर द्वार पर ही पात्र व्यक्तियों योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है। आज बुजुर्गों, विधवाओं, विधुरों, दिव्यांगों आदि की पैंशन ऑटोमैटिक बन रही है और सीधे खाते में पैसे डाले जा रहे हैं। विधायक लीला राम ने कहा कि हरियाणा ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा यानि 3000 रुपये मासिक सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है।

जिला में जून माह में 2263 लोगों की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पैंशन बनाई गई है, जिन्हें जुलाई मास के प्रथम सप्ताह में सीधे लाभ पात्रों के बैंक खातों में डाली जाएगी। डॉ. बी. आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत 80 हजार रुपये की राशि मकान मरम्मत के लिए प्रदान की जाती है।

जिला में 16 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप लोगों के सहयोग से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने का काम किया है। इसी प्रकार हरियाणा में भी तीसरी बार बीजेपी सरकार लाकर प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाकर गरीब परिवारों को धुएं से मुक्ति दिलाई है, वहीं आयुष्मान योजना लागू करके गरीब व्यक्ति को मुफ्त ईलाज का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक लीला राम ने दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। विमुक्त एवं घुमंतु जाति आयोग के चेयरमैन जय सिंह ने कहा कि हैप्पी कार्ड योजना लागू करके गरीब लोगों को 1000 किलोमीटर तक आवागमन की सुविधा देकर एक मुस्कान लाने का काम किया है।

पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के घरों को रोशन करने का काम किया है। हरियाणा सरकार गरीब व्यक्तियों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। गरीब व्यक्तियों के घर द्वार तक लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से चर्चा भी की।

इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से डीसी प्रशांत पंवार, एडीसी सी.जया श्रद्धा, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, डीएसडब्ल्यूओ सीमा रानी, बीजेपी पदाधिकारियों में नरेश मित्तल, हरपाल शर्मा, कुशलपाल सैन, रामकुमार नैन, विकास कठवाड़, राजेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : लीला राम के सिर 2024 में भी सजेगा विधायक पद का ताज : गौरव पाडला

Harpreet Singh Ambala

Recent Posts

Saif Ali Khan: अभिनेता पर हमला करने वाले को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, आरोपी विजय दास बांग्लादेशी

आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…

29 minutes ago

Kumbh 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण

संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…

56 minutes ago

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के जबरदस्त ठुमकों ने उड़ाए होश, चचा-ताऊ भी हुए पसीने-पसीने!

Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…

1 hour ago

Karnal News: करनाल में व्यापारी से मांगी 1 लाख रुपए की फिरौती

घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…

1 hour ago

Panipat News: पानीपत में ठेकेदार ने की ड्रायर इंजीनियर की हत्या

हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग Panipat…

2 hours ago

Bhabhi Dance Video: देसी भाभी के जोरदार ठुमकों ने मचाया धमाल, वीडियो हुआ वायरल

Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन देसी…

2 hours ago