(Kaithal News) कैथल। रिलायंस जियो कैथल के कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा पहल में भाग लेकर कैथल रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर कैथल जियो कार्यालय के तमाम स्टॉफ सदस्यों, कर्मचारियों व अधिकारयों ने बडे जोर शोर से भाग लिया और पूरी तनमयता से सफाई अभियान को सफल बनाया। कंपनी के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि इस मिशन के तहत रिलायंस जियो के तमाम कर्मचारियों ने समूचे हरियाणा भर में इस अभियान में अपना अमूल्य योगदान दिया और इस अभियान को सफल बनाया। स्थानीय वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि वे समय समय पर कंपनी के आदेशों के चलते ऐसे देश हित मे चलाए जाने वाले अभियानों में बढ चढ कर हिस्सा लेते रहते हैं ।
यह भी पढ़ें : Kaithal News : कैथल पुलिस की कर्तव्य निष्ठा से शांति पूर्वक संपन्न हुए जिले में चुनाव : राजेश कालिया