(Kaithal News) कैथल। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। जिसके तहत जिला कैथल पुलिस ने एसपी राजेश कालिया के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 22 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। ऑपरेशन आक्रमण के तहत चले विशेष अभियान में एसपी राजेश कालिया के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 56 टीमों का गठन किया गया।

जिसमें 268 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न जगहों पर रेड कर अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग अलग शीर्षक के 10 मामले दर्ज किए गए। जिनमें आबकारी अधिनियम के 8 मामलों में 8 आरोपी काबू करके 27 बोतल देसी व 12 बोतल हथकढी शराब व 730 लीटर लाहण बरामद किया गया है। जुआ सट्टा के 2 मामलो में 3 आरोपियों को काबू किया गया, जिनके कब्जे से 6260 रूपये बरामद हुए।

इसके अतिरिक्त 9 भगोड़े आरोपियो को भी काबू किया गया। इसके साथ साथ ट्रेफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई करते हुए गलत लेन में वाहन चलाने के 35 चालान किए गए। इसके साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने बारे जागरूक भी किया गया। इस मौके पर एसपी राजेश कालिया ने कहा कि पुलिस का नारा सेवा सुरक्षा सहयोग है जो पुलिस आमजन की जान माल की सुरक्षा को बरकरार रखते हुए अलग अलग तरह के अभियान चला कर अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को सार्थक कर रही है। एसपी ने आमजन से भी किसी भी प्रकार की आपराधिक सूचना व शरारती तत्व बारे सूचना देने बारे अपील की है। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा और जिले में अपराध बिल्कुल भी पनपने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : थाना साइबर क्राइम पुलिस ने सिग्नस अस्पताल व बस स्टेण्ड कैथल पर स्टॉफ सहित आमजन को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक