आज समाज डिजिटल, Kaithal News :

 

मनोज वर्मा कैथल। केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार हिंदी सलाहकार समिति सदस्य गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि, कैथल विधायक लीला राम हरियाणा की आन-बान-शान है और विधायक के कुशल नेतृत्व में हल्के में युद्धस्तर पर विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा गत दिवस गांव पाडला में उनके जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में घोषित की गई विकास राशि संबंधित संस्था के खाते में आ चुकी है। जिस पर संस्था के पदाधिकारियों सहित समस्त गांव पाडला वासियों ने विधायक का विकास राशि देने पर धन्यवाद किया।

 

 

Kaithal News/Kaithal MLA Leela Ram

 

विधायक लीला राम की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं

अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि विधायक लीला राम की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है। जातिपाति से ऊपर उठकर विधायक हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए सबके सांझे विकास कार्य करवा रहे हैं। जिसके चलते कैथल हलका विकास की दौड़ में दिनों दिन नंबर एक क्षेत्र बनता जा रहा है। जिसका पूरा श्रेय विधायक लीला राम की सकारात्मक व विकास सोच का परिणाम है। विधायक की अगुवाई में गांव पाडला में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी और गांव में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहने दी जाऐगी। विधायक लीला राम दिन रात जनता की सेवा में नि:स्वार्थ भाव से लगे हुए है।