Kaithal News :भारतीय इतिहास संकलन समिति, जि़ला इकाई कैथल की बैठक आयोजित

0
90
Indian History Compilation Committee, District Unit Kaithal meeting organized
भारतीय इतिहास संकलन समिति की सामान्य बैठक में भाग लेते समिति-सदस्य।

(Kaithal News) कैथल। भारतीय इतिहास संकलन समिति हरियाणा की जि़ला इकाई कैथल की सामान्य बैठक का आयोजन इकाई अध्यक्ष इतिहासकार एवं साहित्यकार कमलेश शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय आर के एस डी कालेज में किया गया। जि़ला इकाई के महासचिव डॉ0 जसमेर सिंह ने बताया कि बैठक में आगामी तीन वर्षों के लिये नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी तीन वर्षों के लिये कमलेश शर्मा ही जि़ला अध्यक्ष का दायित्व संभालेंगे और नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे। बैठक में आगामी 25 अगस्त को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाली भारतीय इतिहास संकलन समिति की प्रांतीय सामान्य बैठक की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। जि़ला इकाई के सभी सदस्यों का इस प्रांतीय बैठक में भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में सितम्बर मास में रांची में होने वाले राष्ट्रीय युवा महिला इतिहासकार सम्मेलन और अक्तूबर मास में गोहाटी में होने वाले युवा इतिहासकार सम्मेलन की जानकारी दी गई और परिषद् के युवा सदस्यों को इन राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने के लिये प्रेरित किया गया। डॉ0 जसमेर सिंह ने बताया कि मोहन लाल इतिहास संकलन समिति के नये आजीवन सदस्य बने जबकि नसीब सिंह, डॉ0 निशान सिंह और अशोक कुमार ने इतिहास संकलन समिति की साधारण सदस्यता ग्रहण की। बैठक में कमलेश शर्मा, डॉ0 जसमेर सिंह,डॉ0 अशोक अत्री,अशोक कुमार,डॉ0 आशा तथा ज्ञानचंद भल्ला आदि समिति- सदस्य उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Kaithal News :आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आनन्द उत्सव कार्यक्रम आयोजित