Kaithal News : 42 बुलेट बाइक के चालान सहित जून माह में कुल 2277 वाहनों के चालान काटकर किया 15 लाख 48 हजार 300

0
12
In the month of June, a total of Rs 15 lakh 48 thousand 300 was spent by issuing challans of 2277 vehicles.
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए एसपी कैथल उपासना। 

(Kaithal News) कैथल। जिला कैथल में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर एसपी उपासना के निर्देशानुसार कड़ी निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक एसएचओ एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की अलग -अलग टीम बनाकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे जा रहे है तथा साथ साथ आमजन को ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे भी जागरूक किया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले तथा मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट पर विशेष तौर पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान जून माह दौरान ऐसी बुलेट बाइको के 42 चालान किए गए है।

जून माह के दौरान यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों से काफी सख्ती से पेश आई। माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने के मामले में 33 इम्पाउंड व्हीकलों सहित कुल 2277 चालान किए गए। गत माह के दौरान पुलिस द्वारा चालको से 15 लाख 48 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस द्वारा मुख्य रूप से वाहन पर बिना नंबर प्लेट के 285, लाईन चेंज के 220, बिना हेलमेट के 134, ओवर स्पीड के 112, रोंग साइड के 518, बिना सीट बेल्ट के 119, शराब पीकर ड्राइविंग के 15 तथा अंडर एज के 3 चालान किए गए है, उपरोक्त सभी चालान आमजन के जानमाल की सुरक्षा के लिए है।

एसपी उपासना ने कहा कि आमजन वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतते है जिस लापरवाही की वजह से हम खुद को दूसरों को और अपने परिवार के साथ धोखा करते है जिससे कि जान माल का नुकसान भी होता है। एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नही है बल्कि आमजन की जिंदगी बचाना है। सडको पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। समाज के एक जिम्मेदार व समझदार नागरिक होने के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करें खुद की जिंदगी और अपने परिवार की जिन्दगी को सुरक्षित रखें।

 

SHARE