कैथल

Kaithal News सत्ता के घमंड में शंभू बॉर्डर बंद कराने में लगी बीजेपी सरकार: अनुराग ढांडा

कैथल: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने गांव चौशाला और कैलरम में बदलाव जनसंवाद सभा की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से सभी पार्टियां डरती हैं। क्योंकि आम आदमी की आवाज बड़ी बड़ी सत्ता को हिला सकती है। अब प्रदेश की जनता बदलाव की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। जनता हर बार उम्मीद के साथ वोट देती है कि कुछ बदलेगा लेकिन सालों साल बीत गए आपके बच्चों की जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया। इसलिए अब समय आ गया है कि इन नेताओं के बारे में सोचना छोड़कर आम आदमी की सरकार बनाने का फैसला कीजिए। वहीं उन्होंने कहा कि जालंधर उपचुनाव से आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंद हुए हैं!

उन्होंने कहा कि जिस दिन आम आदमी की सरकार बनेगी उसी दिन आपके बच्चों का भविष्य सुधरेगा। पहले लोग कहते थे कि आम आदमी पार्टी को सरकार चलाना बड़ा मुश्किल होगा, लेकिन हमने दिल्ली और पंजाब में सरकार चला कर दिखाई। जब आम आदमी सरकार चलाने पर आता है तो इनसे अच्छी सरकार चला सकता है। उन्होंने कहा कि पीपीपी की तानाशाही से प्रदेश की जनता परेशान है। बीजेपी सरकार के संरक्षण में बदमाश रंगदारी और फिरौती मांग रहे हैं। इसलिए पुलिस भी बेबस है। जनता ने बीजेपी को दो बार मौका दिया, न प्रदेश के स्कूलों की हालत सुधरी और न ही प्रदेश के अस्पतालों में कोई सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि जनता ने सभी पार्टियों को मौका देकर देख लिया, लेकिन न प्रदेश के स्कूल अच्छे हुए और न अस्पताल अच्छे हुए। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में स्कूल, अस्पताल, बिजली और पानी की समस्या दूर करके दिखा दी। जो दिल्ली और पंजाब के लिए इतना कर सकता है, यदि उनको हरियाणा में मौका मिला तो क्या नहीं कर सकता। इसलिए हरियाणा की जनता को एक मौका “हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल” को देना चाहिए। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी तीसरा मजबूत विकल्प है। प्रदेश की जनता भी बदलाव के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के हर गांव और वार्ड में जाकर जनता की जरूरत की बातें कर रही है। आम आदमी चाहता है कि उनको 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिले। गरीब के बच्चे को शिक्षा मिल सके हम उसके लिए इंतजाम करते हैं और बीजेपी वाले बच्चों के नाम पर भी भ्रष्टाचार करते हैं। बीजेपी ने सरकारी स्कूलों में 4 लाख फर्जी दाखिले दिखाकर उनके वजीफे, वर्दी और मिड डे मील के पैसे खा लिये। जनता को अपने बच्चों के लिए अच्छे स्कूल चाहिए ताकि उनका बच्चा कामयाब हो जाए। ये काम करने के लिए पूरे देश मैं केवल एक व्यक्ति अरविंद केजरीवाल है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ऐसे सरकारी स्कूल बना दिए जिसमें गरीब और अमीर के बच्चे एक साथ पढ़ते हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में गरीब व्यक्ति को भी अपना बच्चा महंगी फीस देकर प्राइवेट स्कूल में भेजना पड़ता है, क्योंकि बीजेपी सरकार ने सरकारी स्कूलों को बर्बाद कर दिया है। बीजेपी सरकारी स्कूलों को बंद करती जा रही है। जिस दिन सभी सरकारी स्कूल बंद हो जाएंगे तो गरीब अपने बच्चे को कहां पढ़ाएगा। ये लोग गरीब की समस्याओं को नहीं समझ सकते, आम आदमी की समस्या को केवल आम आदमी ही समझ सकता है। इसलिए अपनी पार्टी का राज बना लो अपने सभी काम तभी होंगे, सभी स्कूलों और अस्पतालों की हालत बदल जाएगी। दिल्ली के अस्पतालों में बिल्कुल फ्री इलाज होता है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी ऐसी सरकार बननी चाहिए, जिसमें न स्कूल की पढ़ाई का और अस्पताल में इलाज का कोई खर्चा न हो। अरविंद केजरीवाल 18 साल से ऊपर की हर महिला को प्रति महीना एक हजार रुपए सरकार की तरफ से देते हैं। दिल्ली में 24 घंटे और मुफ्त बिजली पानी मिलता है। यदि आम आदमी को बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल मुफ्त में मिल जाए तो इसकी बचत आम जनता अपने बच्चों पर लगा सकती है। इसलिए इस बार आम जनता पार्टी को अपनाकर देखिए, आपके बच्चों की जिंदगी बदल जाएगी।

उन्होंने कहा कि आज के दिन में पूरे हरियाणा में 25 लाख युवा बेराजगार हैं। हर दूसरे घर में युवा बेरोजगार बैठा है। जब युवा को रोजगार नहीं मिलता तो उस क्षेत्र और प्रदेश में अपराध बढ़ता है। आज हरियाणा में वही हो रहा है, खुलेआम गोलियां चल रही है और फिरौती मांगी जा रही है। दो दिन पहले एक एएसआई को गोली मारी थी अब तक पुलिस उनको पकड़ नहीं पाई। हरियाणा में जब पुलिस सुरक्षित नहीं तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी। इसके लिए सीधे बीजेपी सरकार जिम्मेदार है क्योंकि वो युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई। इसलिए युवा नशे और अपराध के रास्ते पर जा रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सबसे पहले खाली पड़ी 2 लाख सरकार नौकरी निकालेंगे।

Harpreet Singh

Recent Posts

Punjab CM News : समाज की प्रगति में महिलाओं की भूमिका अहम : मान

मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…

2 seconds ago

Jhajjar News: हरियाणा एससी आयोग के चेयरमैन आज झज्जर में सुनेंगे शिकायतें

संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…

30 minutes ago

Punjab Farmers Protest: केंद्र से बातचीत का न्योता मिलने पर किसानों ने टाला सांसदों का घेराव

किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…

38 minutes ago

Haryana MBBS Scam: हरियाणा में एमबीबीएस घोटाले में आंसर शीट से छेड़छाड़ के तथ्य मिले

कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…

53 minutes ago

Maha Kumbh News : रविवार को 44.9 लाख श्रद्धालुओं ने किया कुंभ स्नान

अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…

1 hour ago

Haryana News: हरियाणा में बस स्टैंड के भीतर जाएंगी सभी रोडवेज बसें: अनिल विज

बाहर से सवारी बैठाने और उतारने पर होगी कार्रवाई Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा…

1 hour ago