Kaithal News : मनोज वर्मा। कैथल। पुलिस महानिरिक्षक करनाल मंडल (Inspector General of Police, Karnal Division) करनाल कुलविंद्र सिंह आईपीएस (Kulwinder Singh IPS) की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस लाइन कैथल (Police Line Kaithal) में क्राइम मीटिंग (Crime Meeting) ली गई जिसमें एसपी उपासनाए डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह, डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, डीएसपी ललित कुमार, डीएसपी अमित कुमार, डीएसपी गुरविंद्र सिंह तथा जिले के सभी थाना प्रबंधक व सीआईए-1 (CIA-1) व सीआईए-2 (CIA-2) प्रभारी मौजूद रहे।
आईजी कुलविंद्र सिंह (IG Kulwinder Singh) को पुलिस लाइन कैथल पहुंचने पर पुलिस गार्द द्वारा सलामी दी गई। मीटिंग के दौरान सर्वप्रथम आईजी द्वारा सभी से परिचय प्राप्त किया गया।
यह भी पढ़ें : Haryana News : विधानसभा चुनाव में बीजेपी लहराएगी जीत का परचम
मीटिंग के दौरान लंबित चल रहे मामलो की प्रगति रिपोर्ट हासिल करके आईजी द्वारा जिले के सभी डीएसपी तथा थाना प्रबंधको को उचित दिशा-निर्देश दिए गए। अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में रात्रिकालीन पेट्रोलिंग को पूर्ण जागरुकता तथा प्रभावशाली तरीके के साथ करने के आदेश देते हुए आईजी द्वारा सभी थाना प्रबंधकों को क्षेत्र में चोरी की वारदातों तथा नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के आदेश दिए ताकी अपराध पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बैठक के दौरान करनाल रेंज कुलविंद्र सिंह ने पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी थाना प्रबंधक व डीएसपी सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मचारी व अधिकारी संजीदगीपूर्वक कर्तव्यपालना करे।
आईजी द्वारा सभी को नए कानून बारे जानकारियां भी दी गई और इनके तहत कार्रवाई करने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए गए। अनुसंधान अधीन चल रहे संगीन मामलों की प्रगती रिपोर्ट हासिल करते हुए सभी डीएसपी व थाना प्रबंधकों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
आईजी ने निर्देश दिए कि कोई भी जघन्य अपराध घटित होने पर समय रहते साईबर सैल की समुचित सहायता प्राप्त करके शीघ्रातिशीघ्र अभियोग को सुलझाने का प्रयास करें।
यह भी पढ़ें : Hisar News : ऐतिहासिक निर्णयों से मुख्यमंत्री सैनी ने सभी का दिल जीता: भव्य बिश्नोई
उन्होने सभी को आदेश दिए कि स्नैचिंग, चोरी, लूट जैसी वारदातो पर अंकुश लगाने के प्रयास करें जिसके लिए रात्रीकालीन गश्त को प्रभावशाली तरीके से करें, नाकाबंदी के दौरान वाहनों तथा संदिगध व्यक्तियों की जांच अवश्य करें।
उन्होने आदेश दिए की आमजन से सामंजस्य स्थापित करके अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास करें। जनता से विनम्र व्यवहार करके पुलिस छवि को बेहतर बनाने का प्रयत्न करें ताकि आमजन का पुलिस पर और ज्यादा विश्वास बढे।
आईजी ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा पीओए बेल जंपरए पैरोल जंपर व अवैध असला-अमुनेशन रखने वालों, मादक पदार्थ व शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर इस प्रकार के अधिकाधिक अपराधियों को पकड़कर मुहीम को सफल बनाना चाहिए। आईजी ने आदेश दिए कि कानून एवं व्यवस्था ड्यूटी में कोताही किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री सैनी को किया सम्मानित
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस और अदाओं से लोगों का दिल जीतने…
पहली बार शहर को मिली महिला मेयर Ludhiana Mayor (आज समाज) लुधियाना: आज लुधियाना नगर…
पंजाब से मेवात ले जाए जा रहे थे गोवंश Rohtak News (आज समाज) रोहतक: पंजाब…
Haryana Bijli Bill Mafi Yojana: हरियाणा सरकार गरीब और निम्न-आय वाले परिवारों को राहत देने…