मनोज वर्मा, Kaithal News : मानवता जनशक्ति फाउंडेशन द्वारा ओसवाल जैन धर्मशाला बड़ा कटहेडा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में विधायक लीला राम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में शहर से आए हुए विभिन्न व्यक्तियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और डॉक्टरों से परामर्श ले करके दवाइयां लिखवाई । विधायक लीलाराम ने कहा कि, इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर शहर व गांव में लगते रहने चाहिए । जिसके कारण लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का मौका मिले और साथ ही सही समय पर लोगों को इलाज मिल सके ।
ये भी पढ़ें : गांवों, शहरों व फैक्ट्रियों को मिलेगी 24 घंटे बिजली : रणजीत चौटाला
मानवता जन शक्ति फाउंडेशन समाजिक संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है : विधायक
विधायक ने कहा कि, आज हमारे खानपान की वजह से हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है। इसलिए हम सबको खानपान के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए कि जिसके कारण हम स्वस्थ रह सकें। विधायक ने कहा कि, मानवता जन शक्ति फाउंडेशन समाजिक संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। जो समय समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए कभी स्वास्थ्य जांच शिविर तो कभी ब्लड डोनेशन कैंप और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र के भाग लेते हैं। इस मौके पर सिग्नस हॉस्पिटल के कोऑर्डिनेटर डॉ जगजीत सिंह व उनकी टीम ने लोगों के स्वास्थ्य को जाना और उनको निशुल्क परामर्श दी।
जनशक्ति फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
डॉ जसजीत ने बताया कि, सिग्नस अस्पताल की टीम आज इस मानवता जनशक्ति फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए यहां पर आई है। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य को जांच कर उनको परामर्श और दवाइयां दी जांएगी । जो गंभीर रोगी हैं उनको बाद में डॉक्टर से दवाई लेने के लिए कहा जाएगा । उन्होंने बताया कि, डॉ शिवम परमार फिजीशियन डॉक्टर हैं, जो लोगों के जोड़ों, बुखार ,नसों की कमजोरी व शरीर की कमजोरी की जांच की है। इसके अलावा डॉ इरफान न्यूरो सर्जन हैं जो स्पेशलिस्ट माइग्रेन, स्पाइडन, दिमागी हालत स्पेशलिस्ट है। आज की स्वास्थ्य जांच शिविर में बहुत से लोगों ने इनसे परामर्श लिया। इसके अलावा डॉ किरण जो गायनी की डॉक्टर हैं, उन्होंने भी शहर से आई हुई विभिन्न महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की और परामर्श दिया ।
इस मौके पर ये रहे मौजूद
इस मौके पर हरदीप राणा संस्थापक,अमित सैनी संस्थापक सदस्य, सतीश पंचाल, सिम्मी गोयल, अंजू शर्मा, सुशील गर्ग, विजय पाई, पूनम सहोता, साहिल राणा, गीता बैंस, देवेन्द्र शर्मा, प्रवीन, अनुपम शर्मा, डॉक्टर शिव कुमार, डॉक्टर जय किशन, पिंकी, प्रीति, शुभम राणा, तनवी गोयल ,सुशील , राजीव उपस्थित रहे । वहीं दूसरी तरफ सिग्नस स्पेशलिटी हॉस्पिटल कैथल से डॉक्टर की टीम ने लोगो के स्वस्थ्य की जांच की पर उनके साथ संस्था के प्रधान हरदीप राणा , सुधा राणा, अमिता सैनी, काका सचदेवा, हरीश सचदेवा, रजत थरेजा, राम कुमार नैन, सुभाष शर्मा, सत्तू कठवाड़, कुशलपाल सैन भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : करनाल पकड़े गए आतंकी की गर्लफ्रेंड का पुलिस ने किया खाता सीज, संदिग्ध आतंकी परमिंदर को भी लिया प्रोडक्शन वारंट पर
ये भी पढ़ें : जीवन गुप्ता ने पंजाब सरकार से राजकीय वैट में कटौती कर जनता को राहत देने की उठाई मांग