मनोज वर्मा, Kaithal News : पेपर लीक मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। गहन पूछताछ के उपरांत आरोपी मगंलवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि, स्पैशल इन्वैसटिंग टीम (एस.आई.टी) के सदस्यों के साथ मिल कर इंस्पेक्टर दलबीर सिंह द्वारा हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। जिनकी पहचान आशीष निवासी सिसाय जिला हिसार व सुनील निवासी उचाना खुर्द जिला जींद के रुप में हुई। एसपी ने बताया कि, तत्कालीन कैथल सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम द्वारा 7 अगस्त को माता गेट कैथल के पास से हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनों निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को आंसर-की सहित काबू किया गया था।
ये भी पढ़ें : भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय पत्रकारिता ने दिया विशेष योगदान
11 ईनामी आरोपितों सहित 88 हो चुके हैं अब तक गिरफ्तार
जिस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच के लिए स्पैशल इन्वैसटिंग टीम (एस.आई.टी) का गठन किया गया था। उक्त मामले में कैथल पुलिस जड मूल तक पहुंचते हुए सभी 11 ईनामी आरोपियों सहित कुल 88 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उपरोक्त दोनो आरोपियों ने कबूल किया कि, उन्होने पहले से गिरफ्तार शुदा राजेश निवासी बरवाला जिला हिसार से पुलिस भर्ती परिक्षा का लीक आउट पेपर प्राप्त किया था। पूछताछ के उपरांत दोनो आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
ये भी पढ़ें : हकेवि में पहली राष्ट्रीय युवा संसद का हुआ आयोजन
ये भी पढ़ें : नेता राकेश टिकैत पर हमले व स्याही फेंकने के विरोध में सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
ये भी पढ़ें : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बाढ़ प्रबंधन विषय पर ली समीक्षा बैठक