हरियाणा पुलिस भर्ती फर्जीवाडा मामले में आरोपी गिरफ्तार

0
384
Haryana Police Recruitment
Haryana Police Recruitment

मनोज वर्मा, Kaithal News : हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती फर्जीवाडे के मामले में दो अन्य आरोपियों को स्पैशल डिटेक्टिव युनिट कैथल पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। गहन पूछताछ के उपरांत दोनों आरोपी रविवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

ये भी पढ़ें : जीवन गुप्ता ने पंजाब सरकार से राजकीय वैट में कटौती कर जनता को राहत देने की उठाई मांग

पुलिस गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपित

एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि, स्पैशल डिटैक्टिव युनिट कैथल प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की अगुवाई में एएसआई प्रदीप कुमार की टीम द्वारा हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाडे में आरोपी मनीत व विरेंद्र दोनों निवासी जाखोली को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी मनीत व विरेंद्र ने पहले से गिरफ्तार शुदा आरोपी प्रवेश निवासी अलीपुरा जिला जींद से पेपर दिलवाना कबूल किया। बता दें कि, उक्त मामले में ईनामी आरोपी प्रवीन उर्फ बिल्ला निवासी अलीपुरा जिला जींद सहित आरोपी संजय निवासी छात्तर जिला जींद हाल भैणी माजरा कैथल, संदीप निवासी छात्तर जिला जींद, अशोक निवासी जामनी जिला जींद, राहुल उर्फ सुमीत गौतम तथा अश्वनी प्रताप सिंह निवासी सराय प्रयाग उतरप्रदेश, रविंद्र उर्फ रब्बी निवासी बेलरखा जिला जींद, गोपाल निवासी धमतान साहिब जिला जींद, मनीष निवासी सेढा माजरा जिला जींद, प्रवेश निवासी अलीपुरा जिला जींद, शुभम, गुरमीत व जितेंद्र तीनों निवासी जाखौली, चरणसिंह निवासी किछाना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

रविवार को न्यायालय में किए गए पेश

कैथल पुलिस द्वारा उक्त मामले की जड़ मूल तक पहुंचते हुए मुख्यारोपी को गिरफ्तार करने सहित पूरे गिरोह का भंडाफोड किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि, कैथल पुलिस उक्त मामले में वांछित अन्य सभी आरोपियों की धरपकड़ कर रही है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गहन पूछताछ के उपरांत दोनों आरोपी रविवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

ये भी पढ़ें : करनाल पकड़े गए आतंकी की गर्लफ्रेंड का पुलिस ने किया खाता सीज, संदिग्ध आतंकी परमिंदर को भी लिया प्रोडक्शन वारंट पर

ये भी पढ़ें : मानवता जन शक्ति फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर