बीआरडीएम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया हरियाली तीज महोत्सव -लड़कियों ने लगाई हाथों पर मेंहदी तो लडक़ों ने उड़ाई पतंग

0
462
Kaithal News/Hariyali Teej Festival celebrated with pomp in BRDM Public School
Kaithal News/Hariyali Teej Festival celebrated with pomp in BRDM Public School

आज समाज डिजिटल,  Kaithal News :

 

मनोज वर्मा, कैथल। जींद रोड स्थित बीआरडीएम पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। तीज पर्व हमारे हरियाणा राज्य का महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो हर वर्ष सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है । इस पर्व का इंतजार महिलाओं को बेसब्री से रहता है । तीज महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए अध्यापक-अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में तीज पार्टी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्री-प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं के लिए ‘पतंग बनाओ व सजाओ’ प्रतियोगिता और मिडल व हाई कक्षाओं की छात्राओं के लिए ‘मेहंदी प्रतियोगिता’ और छात्रों के लिए ‘पतंग उड़ाने’ का प्रबंध किया गया।

 

विद्यार्थियों ने ‘स्क्रैप बुक पर पतंग’ बनाई

पहली कक्षा से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘स्क्रैप बुक पर पतंग’ बनाई व उसको विभिन्न प्रकार की सजावट की वस्तुओं से सजाया। इस प्रतियोगिता में पहली कक्षा से वंशिका, दूसरी कक्षा से शौर्य, तीसरी कक्षा से तनिष्क, चौथी कक्षा से आस्था व पांचवी कक्षा से आर्यन को सबसे सुंदर स्क्रैप बुक सजाने पर प्रथम घोषित किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक-दूसरे के हाथों पर खाटू श्याम,बम-बम भोले,गणेश,मोर,पतंग सहित विभिन्न डिजाईन की सुंदर-सुंदर मेहंदी लगाई। जिसमें छठी कक्षा से तनीषा,चांदनी व दिव्या, सातवीं कक्षा से रितु, वैशाली व यशिका आठवीं कक्षा से मन्नत, प्रिया, सरोज व शगुन, नौवीं कक्षा से मुस्कान, तमन्ना व कृतिका, दसवीं कक्षा से खुशी, हंसिका, सुनैना व तान्या को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित किया गया।

 

 

Kaithal News/Hariyali Teej Festival celebrated with pomp in BRDM Public School
Kaithal News/Hariyali Teej Festival celebrated with pomp in BRDM Public School

 

पतंग उड़ाकर व झूला झूलकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया

छात्रों ने पतंग उड़ाकर व झूला झूलकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया। साथ ही संगीत की धुनों पर थिरक कर विद्यार्थियों व अध्यापक-अध्यापिकाओं ने तीज महोत्सव का आनंद लिया। प्रधानाचार्य डॉ. वरुण जैन व मानसी जैन ने बच्चों व अध्यापक-अध्यापिकाओं को तीज की शुभकामनाएं दी व उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि, त्यौहार हमारी भारतीय सभ्यता व संस्कृति को दर्शाते हैं। तीज का त्यौहार खुशहाली और हरियाली का प्रतीक है। कहावत के अनुसार तीज पर्व के बाद से सभी त्योहारों की शुरुआत होती है। जो मानसून के आगमन का संकेत देता है। विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को त्योहारों के महत्व का ज्ञान होता है। साथ ही उन्होंने सभी विजेताओं को प्रथम आने पर बधाई दी।