हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने हैफेड के कार्यालय व गोदामों का किया निरीक्षण

0
342
Kaithal News/Hafed Chairman Kailash Bhagat inspects Hafed's office and warehouses
Kaithal News/Hafed Chairman Kailash Bhagat inspects Hafed's office and warehouses
  • कार्यालय परिसर में किया पौधा रोपण

 

आज समाज डिजिटल, Kaithal News :

 

मनोज वर्मा, कैथल। हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने हैफेड के कार्यालय व गोदामों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक भी ली। चेयरमैन कैलाश भगत ने गोदाम पर निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कहा कि भंडारण कार्य को सही तरीके से करें। मजदूरों और महिलाओं के लिए अलग से बाथरूम व पानी की व्यवस्था भी की जाए, ताकि मजदूरों व महिलाओं को गोदाम पर ड्यूटी करते हुए किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए और इसके साथ यह भी कहा कि अनाज के सुरक्षित भंडारण के लिए सभी गादामों की छत व सड़कों को रिपेयर किया जाएगा। यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी सही प्रकार से कार्य नहीं करेंगे, उनके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

ईमानदारी व कठिन परिश्रम के साथ हैफेड के हित में काम करें

चेयरमैन कैलाश भगत ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि वे ईमानदारी व कठिन परिश्रम के साथ हैफेड के हित में काम करें। सभी प्रदेश के गरीब से गरीब किसान व मजदूर के हित में काम करें। उन्होंने को-ऑपरेटीव सोसायटी व उनके कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा से किसानों के हित मे काम करें व उनका पूरा सहयोग करें।  उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारीयों को मिलजुल कर रहने व आपस में एक दूसरे के सहयोग से मिलजुल कर काम करने की सलाह दी।

 

 

Kaithal News/Hafed Chairman Kailash Bhagat inspects Hafed's office and warehouses
Kaithal News/Hafed Chairman Kailash Bhagat inspects Hafed’s office and warehouses

 

चेयरमैन कैलाश भगत ने हैफेड के कार्यालय में पौधारोपण किया

अनाज भंडारण के अलावा दूसरी व्यावसायिक गतिविधियों के लिए तैयार रहे। पहले भी हैफेड ने बासमती धान की खरीद करके किसानों को लाभ पहुंचाया है और उसी तरीके से आगे भी कार्य करते रहेंगे। इसके बाद चेयरमैन कैलाश भगत ने हैफेड के कार्यालय में पौधारोपण भी किया और अधिकारियों व कर्मचारियों का भी आह्वान किया कि वे भी ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपें, ताकि पर्यावरण शुद्ध हो सके। इस मौके पर डीएम हैफेड सुरेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

 

 

Also : आम गुठली भी कम नहीं जानें कैसे Mango Kernels

Also Read:  यहां स्वयं प्रकट हुआ शिवलिंग, खाली नहीं जाती मुराद 550 Years Old Lord Shiva Temple

Read Also :  गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब: यहां स्नान मात्र से दूर होते हैं सभी कष्ट Gurdwara Panjokhara Sahib 

Also Read: जानिए शुक्रवार व्रत की महिमा, माता वैभव लक्ष्मी व संतोषी माता के व्रत करने से होगी हर मनोकामना पूरी

Connect With Us: Twitter Facebook