(Kaithal News) कैथल। हरियाणा गवर्नमेंट पेंशनर पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बी के दिवाकर द्वारा वरिष्ठ सहयोगी प्रभु दयाल एवं अन्य पत्रकारों के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने हेतु दिए गए ज्ञापन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में ही सरकार उनकी इस पेंशन बढ़ाने संबंधी मांग पर निर्णय लेगी। प्रदेश अध्यक्ष बी के दिवाकर ने बताया कि मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में यह मांग की गई है कि हरियाणा के पत्रकारों को भी सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बढ़ाई गई पेंशन ,मातृभाषा सत्याग्रहियों एवं आपातकाल पीडि़तों के लिए बढ़ाई गई पेंशन की तर्ज पर पत्रकारों की पेंशन को बढ़ाकर 40000 प्रति माह किया जाए।
इसके अलावा ज्ञापन में यह भी मांग की गई की पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पत्रकारों को भी निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए तथा पेंशन प्राप्त करने वाले पत्रकारों के लिए सरकार द्वारा 14 नवंबर 2023 को लागू की गई नई नियमावली में पाई गई कमीयों को भी शीघ्र दूर किया जाए। इसके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों तहसील मुख्यालय तथा ब्लॉक स्तर पर प्रकाशित होने वाले दैनिक, सांध्य दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक एवं छोटे समाचार पत्रों के लिए विज्ञापन नीति में सरलीकरण किया जाए।
बी के दिवाकर ने बताया कि मुख्यमंत्री से यह भी मांग की गई है कि पत्रकारों की पेंशन की आयु को 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष किया जाए। इसके अतिरिक्त एक्रीडिटेशन कमेटी के गठन तथा इसके नियमों के सरलीकरण की भी मांग की गई। पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों को आयुष्मान योजना में शामिल किए जाने की भी मांग की गई। मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ पत्रकारों की मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा के उपरांत मुख्यमंत्री ने यह विश्वास दिलाया कि वह निकट भविष्य में ही पेंशनर पत्रकार संगठन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठकर चर्चा करन केे उपरांत उनकी समस्याओं का समाधान करने हेतु निर्णय लेंगे।