ठेकेदारी प्रथा बन्द करके कच्चे कर्मचारियों को पक्का व कौशल रोजगार निगम को अतिशीघ्र भंग करे सरकार : गौरव टांक

0
275
Kaithal News/Government should dissolve Skill Employment Corporation at the earliest: Gaurav Tank
Kaithal News/Government should dissolve Skill Employment Corporation at the earliest: Gaurav Tank

आज समाज डिजिटल, Kaithal News :

 

 

मनोज वर्मा कैथल। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर सफाई, दफ्तर व फायर के कर्मचारियों ने जिला सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया ओर राज्य की गठबंधन सरकार पर कर्मचारियों का शोषण, उत्पीडऩ व मिटिंग के दौरान मानी गई मांगो के परिपत्र जारी ना करने का अरोप लगाया। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान गौरव टांक ने व संचालन जिला सचिव विक्की टांक ने किया। प्रदर्शन में सफाई, दफ्तर एवं फायर के सभी कच्चे- पक्के कर्मचारियों ने भाग लिया।

 

अग्निपथ योजना को भंग करके पुराने नियमों पर सैनिकों की भर्ती करे

नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान रमेश तुसामैड, राज्य कैशियर राजेश बागड़ी, राज्य उपप्रधान राजेंद्र सिनंद व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सहसचिव ओमपाल भाल ने कर्मचारीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना को भंग करके पुराने नियमों पर सैनिकों की भर्ती करे, राज्य सरकार प्रदेश में कार्यरत सभी विभागों, बोर्ड, निगम, नगर निगम, परिषद, पालिकाओं, सोसाइटीज व विश्वविद्यालयों से कच्चे कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम की आड़ में किसी न किसी बहाने से छंटनी करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम में कई पदों को खत्म कर दिया गया है। सालों से काम करने वाले कर्मियों पर निगम ने अपनी शैक्षणिक योग्यता थोंप दी है।

 

 

 

 

Kaithal News/Government should dissolve Skill Employment Corporation at the earliest: Gaurav Tank
Kaithal News/Government should dissolve Skill Employment Corporation at the earliest: Gaurav Tank

20 अगस्त को रोहतक में राज्यस्तरीय रैली करके बड़े आंदोलन की घोषणा करेगा संघ

निगम रेट निश्चित कर कर्मियों के वेतन कम कर दिए है। एक कर्मचारी को दो-तीन पदों का काम देकर 11 महीने के लिए ऑफर लेटर दिए जा रहे है। नियुक्ति पत्र तक देने पर रोक लगा दी गई है। पुरानी वरिष्ठता खत्म कर दी गई है। कर्मचारियों के नियमित होने के अवसर एक सोची समझी साजिश के तहत खत्म कर दिए गए है। जिसके विरोध स्वरूप नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा 1 से 10 अगस्त तक राज्य के सभी विधायकों व मंत्रियों को प्रदर्शन करके ज्ञापन देंगे। 20, 21 अगस्त को राज्य स्तरीय त्रिवार्षिक सांगठनिक सम्मेलन के पहले दिन 20 अगस्त को रोहतक में राज्यस्तरीय रैली करके बड़े आंदोलन की घोषणा करेगा।

 

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं

उन्होंने कहा कि सरकार की इस तरह की शोषण कारी नीति का पुरजोर विरोध किया जायेगा और कर्मचारियों व बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाला हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही पालिका व फायर के सभी कच्चे कर्मचारियों को विभाग के पे रोल पर लेकर पक्का नहीं किया व कौशल रोजगार निगम को भंग नहीं किया गया तो, आंदोलन को तेज किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान बिट्टू बहोत, कैशियर जगदीश कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान लक्की पुहाल, वर्षा देवी, रानी, सीमा, कृष्णा, कलायत से सुनील कुमार, संजीव कुमार, गुहला से चीतो देवी, फायर से राजेंद्र सुल्तान व शमशेर समेत सैंकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।