(Kaithal News) कैथल। इंदिरा गांधी (पी.जी)महिला महाविद्यालय कैथल राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन की दिनचर्या ईश्वरीय वंदना के साथ आरंभ हुई। राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवको ने इसमें योग क्रियाओ का अभ्यास किया। आज स्थानीय आरकेएसडी से राजनीति विज्ञान के प्रो.डॉ अशोक अत्री ने एनएसएस के अर्थ ,महत्व और फैली बुराइयों को खत्म करने में युवाओं की भागीदारी को अहम बताया। सभी छात्राओं ने जिज्ञासु वृति से अपने-अपने प्रश्न रखे और सभी उत्तरों को उन्होंने ध्यान से सुना ।
कॉमर्स प्राध्यापिका नंदिता ने अपने वक्तव्य से सभी को डिजिटल इंडिया विषय पर जानकारी दी
भोजन अवकाश के बाद अनीता मैम ने सभी छात्रों को कढ़ाई और सिलाई के गुरु भी बताएं और कढ़ाई करते हुए भी उनको दिखाया। सभी छात्राओं ने बढ़ चढक़र इसमें भाग लिया और जानकारी को ध्यान से सुना। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी रेनु बाला व डॉ. कुमारी दीपा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार प्रोसेसर से लैस
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा जिला संगठन के बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई