(Kaithal News) कैथल। आज इंदिरा गांधी (पी.जी.)महिला महाविद्यालय कैथल में स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी और वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने शिरकत की।

कार्यक्रम में आयरन लेडी स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी और वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के भारत के लिए योगदानों को संगीत, भाषण और कविता के माध्यम से याद किया गया। प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने बताया कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और वीरों की भांति लडऩे वाली रानी लक्ष्मीबाई हमारी छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत रही हैं। उनके नाम पर ही कॉलेज का नाम रखा गया।

उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर कॉलेज की छात्राएँ हमेशा शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक क्षेत्र में अव्वल रहती हैं। कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर आरती गर्ग ने बताया कि महिलाओं के उत्साह वर्धन के लिए अगर सबसे पहले किसी का नाम आता है तो वो श्रीमती इंदिरा गांधी और रानी लक्ष्मी बाई का ही है । इस मौके पर स्टाफ सदस्यों में से सीमा सुनेजा, आरती सिंगला, मोनिका भारद्वाज,राधिका शर्मा, हेमलता ,अलका गोयल,मोनिका गुगलानी ,प्रियंका बिंदलिश आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :Kaithal News : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत तीन दिवसीय शिविर आयोजित