मनोज वर्मा, Kaithal News:
लायंस क्लब कैथल सेन्ट्रल का कार्यकाल अभी शुरू हुए 2महीने का समय ही हुआ है लेकिन अभी तक इस क्लब ने समाज सेवा के कई कार्य किए है।

मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

जिनमें प्रमुख कार्य डॉक्टर डे सेलिब्रेशन, मेडिकल चेकअप कैंप, पौधा रोपण, तुलसी वितरण, तिरंगा झंडा वितरण इत्यादि कई कार्य किए गए। इसी कड़ी में क्योडक गांव में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और एक मेगा हेल्थ चेकअप कैंप स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में लगाया गया।

मरीजों को क्लब की तरफ से मुफ्त दवाई

जिसमें 7 सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने अपनी सेवांए दी तथा मरीजों को क्लब की तरफ से हर तरह की दवाई मुफ्त दी गई। इस कैंप के संयोजक रविंद्र तंवर अधिवक्ता प्रधान बार एसोसिएशन कैथल तथा सहसंयोजक डॉक्टर विजय आर्य थे। इस अवसर पर क्लब प्रधान लॉयन अनिल मुटरेजा ने बताया की, आने वाले समय में क्लब द्वारा और भी समाज सेवा के कार्य किए जाने की योजना है।

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के लिए भी मेडिकल चेकअप कैंप

क्लब सचिव लॉयन अनिल मेहता व पदाधिकारी प्रवेश बंसल ने बताया की, जल्द ही हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के लिए भी मेडिकल चेकअप कैंप लगाने की योजना है। इस कैंप में जिन साथियों ने अपनी उपस्थिति से सेवा कार्य में सहयोग दिया उनमें अनिल आहूजा, सतिंदरभाटिया,सुदीप मलिक,अशोक गुलाटी,राजीव अरोड़ा,मोहन लाल गुप्ता, एस के नंदा,डॉक्टर विनय गंभीर आदि उपस्थित रहे।