(Kaithal News) कैथल। गुहला उपमंडल के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी 15 गुहला (अजा) विधानसभा चुनाव क्षेत्र कृष्ण कुमार एचसीएस के कुशल निर्देशन में स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलबेहड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को मतदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान का करते हुए स्वीप मतदाता जागरूकता नोडल अधिकारी प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगों में राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता है और तभी वह मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढक़र हिस्सा लेता है। झींंजर ने कहा कि जहां मतदान एक राष्ट्रीय पर्व है।
हमें अपने मत का प्रयोग करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए शत प्रतिशत मतदान में योगदान का आव्हान किया। स्वीप नोडल अधिकारी ने मतदान को नैतिक कर्तव्य और अधिकार शब्द से परिभाषित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य नवीन कुमार बंसल ने कहा कि अध्यापक राष्ट्र के भविष्य निर्माता व विद्यार्थी के विकास की रीढ़ है।
उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे भी अपने माता-पिता एवं आस पड़ोस को मतदान प्रक्रिया की जानकारी देकर मतदान के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली जिसका नेतृत्व स्कूल प्रधानाचार्य नवीन बंसल तथा राजा सिंह झींंजर ने किया। विद्यार्थियों ने स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से नारे लगाते हुए सबके मन को मोह लिया। इस अवसर पर नवीन खटक, संदीप कुमार, सुखदेव सिंह, भूपेंद्र शर्मा, अनीता रानी, सोनू बाला, कुसुम, रीना रानी, जैस्मीन कौर, सतीश कुमार, महेंद्र कुमार सहित सभी अध्यापक साथी उपस्थित थे।