Kaithal News : पहले राउंड की सडक़ सुरक्षा प्रश्नोत्तरी सफलतापूर्वक हुई संपन्न

0
116
First round of road safety quiz successfully completed
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए छात्र व छात्राएं।
  • लगभग 1 लाख 30 हजार विद्यार्थियों ने लिया भाग
  • बच्चों में शुरुआत से ही यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना ही मुख्य उद्देश्य : एसपी राजेश कालिया
    मनोज वर्मा

(Kaithal News) कैथल। सभी जिलों में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सडक़ सुरक्षा क्विज कम्पीटीशन करवाया गया। जिला कैथल के सभी स्कूलों, कॉलेजों व आईटीआई में पहले राउंड की परीक्षा 12 नवंबर को सफलापूर्वक संपन्न करवाई गई। दूसरे राउंड की परीक्षा शीघ्र करवाई जाएगी। यह परीक्षा चार लेवल पर हुईं।

पहले लेवल में कक्षा तीन से पाँचवीं तक के विद्यार्थी, लेवल 2 में कक्षा 6 से 8, लेवल 3 में कक्षा 9 से 12वीं तथा लेवल 4 में कॉलेजों व आईटीआई के विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें जिला से लगभग 1 लाख 30 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को अगले स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को रेंज स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

उसके बाद राज्य स्तर की प्रतियोगिता होगी। सभी स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना है। क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से शिक्षा विभाग के सहयोग से पुलिस विभाग द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : नशा मुक्त जिला अभियान के तहत पुलिस का लगातार जारी रहेगा जागरूकता अभियान: डीएसपी कुलदीप बेनीवाल