(Kaithal News) कैथल। एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में दीपावली पर्व के अवसर पर हरित दीपोत्सव समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय प्रांगण में, विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। जिसमें धमाल मचाने के लिए हरियाणा के सुप्रसिद्ध लोकप्रिय पॉप कलाकार के.डी., एम.डी., मनीष मस्त सुभाष फौजी और गामड़ी वाला मुख्य रूप से भाग लेने आ रहे हैं और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस कैथल राजेश कालिया शिरकत करेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर शमीम अहमद करेंगे।
जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि समारोह की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। जिनका अंतिम रूप देने के लिए विश्वविद्यालय की पूरी टीम पूरे जोश के साथ लगी हुई है। कार्यक्रम में शहर की सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं प्रशासनिक अधिकारियों जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल्स एवं स्टाफ सभी ग्राम पंचायत ब्लॉक समिति जिला परिषद प्रतिनिधियों को विश्वविद्यालय की निमंत्रण कमेटी द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है और सभी ने विश्वविद्यालय के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय से बाहर के छात्र- छात्राएं एवं सांस्कृतिक कलाकार निशुल्क रूप से भाग ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा या फिर विश्वविद्यालय प्रांगण में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।