(Kaithal News) कैथल। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण, जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा, राज्य उपप्रधान जरनैल सिंह, केंद्रीय कमेटी सदस्य राजेंद्र सीनंद,जिला वरिष्ठ उपप्रधान ओमपाल भाल, उपप्रधान छज्जू राम, सावित्री देवी, कैशियर रामकुमार शर्मा, प्रैस प्रवक्ता सुरेश उचाना, सहसचिव सीनू बेनीवाल, विजय शर्मा, संगठन सचिव जसबीर सिंह व ऑडिटर जयप्रकाश टीक ने सयुक्त प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि राज्य कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर रोष प्रदर्शन किए।
उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाली, बिना शर्त के एक्सग्रेसिया पॉलिसी लागू करने,2 लाख खाली पदों पर स्थाई भर्ती करने, महगाई भत्ते के अनुसार आवास भत्ते में बढ़ोतरी करने, ठेका प्रथा व निजीकरण पर रोक लगाने आदि मांगो को पूरा किए बिना ही हरियाणा चुनाव में चली गई है और प्रदेश के कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ गहरा रोष है। उन्होंने आगे बताया कि जिले के सभी विभागों में 22 और 23 अगस्त को 2 दिन काली पट्टी बांध कर हरियाणा सरकार की वादाखिलाफ़ी के विरोध में रोष प्रदर्शन किए जायेंगे और 25 को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा कर्मचारी भवन रोहतक में राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग करके आगामी रणनीति तय करेगा।