Sarva Karamchari Sangh Haryana, (आज समाज),कैथल: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर सभी विपक्षी पार्टियों के विधानसभा उम्मीदवारों को कर्मचारियों व जनसेवाओ के विस्तार के मांग मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए उनका रुख रवैया जानने की कड़ी में आज ढांड रोड़ स्थित सुरजेवाला आवास पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला को ब्लॉक वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र पहलवान की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर जिला प्रधान शिवचरण राज्य उपप्रधान जरनैल सिंह, केंद्रीय कमेटी सदस्य राजेंद्र सिनंद, जिला वरिष्ठ उपप्रधान ओमपाल भाल व जिला उपप्रधान छज्जू राम ने कर्मचारियों को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा अक्सर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा पर राजनीति करने का आरोप लगाया जाता है। परन्तु हम साफ करना चाहते हैं कि कर्मचारियों व जनता के हकों की, कल्याणकारी नीतियों की मांग की राजनीति हमें करनी ही होगी।
वक्ताओं ने कहा कि अगर लाभ पर आधारित निजीकरण की,कम वेतन की, असुरक्षित नौकरी की बात कौन कर रहा है और पक्की नौकरी की बात कौन रहा है, उसी आधार पर वोट दें। पैंशन देने की बात कौन कर रहा है और पैंशन को पाप बताने वाले में फर्क करते हुए दोस्त दुश्मन की पहचान जरूर करें। 50 और 55 साल की उम्र में जबर्दस्ती रिटायर्ड करने का 2019 का पत्र आप पर क्या प्रभाव डालेगा,उसी से दोस्त दुश्मन की पहचान कर सकते हो। वक्ताओं ने आगे कहा कि जाति, धर्म, क्षेत्र व लिंग के आधार पर वोट देश के टुकड़े टुकड़े कर सकता है। इसलिए मुद्दों पर वोटिंग करना ही असली देशभक्ति होगी।
इसलिए शहीदों के बलिदान से प्राप्त वोट के अधिकार की कीमत को पहचानें व जनता – कर्मचारियों के कल्याण के मुद्दों पर देश व प्रदेश के दोस्त -दुश्मन की पहचान करे। उन्होंने आगे कहा कि पेपर लीक,महंगी व मनुस्मृति पर आधारित शिक्षा नीति, रन एण्ड हिंट कानून, परिवहन नीति, बिजली नीति, हरियाणा कौशल रोजगार निगम जैसी दासता जैसी नौकरी – जो कभी पक्के नहीं हो सकते पर भी बातचीत रखी। वक्ताओं ने कहा कि 2014 में कांग्रेस द्वारा कच्चो को पक्का करने की नीति बनाई गई थी। उसके बाद 10 साल से कोई कर्मचारी पक्का नहीं किया गया। वक्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि अमीर गरीब की वर्गीय व्यवस्था में जो पार्टी कार्पोरेट वर्ग के हक में काम करके गुजारा करने वालों के वर्ग के खिलाफ नीतियां बना रहीं है।
इसलिए जागरूक होकर इस वर्गीय व्यवस्था में अपने वर्ग की एकता और उसके हक की नीतियों को ही चुने। वक्ताओं ने रोडवेज आंदोलन, पीटीआई आंदोलन, किसान आंदोलन, सर्व कर्मचारी संघ व विभागीय युनियनें के आंदोलन व उनका दमन व लाठीचार्ज – अश्रुगैस को भी याद किया। अंत में सभी उपस्थित कर्मचारियों को इन मुद्दों को लेकर बाकी कर्मचारियों व जनता को जागरूक करने की भी अपील की। चेताते हुए कहा गया कि अपने मत की ताकत को अब दुश्मन को देखकर, बाद में हाथ मलने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि फॉर्म न 12 व 12-क को समय पर भर कर दें और अपने मत का उचित प्रयोग करें।
इस अवसर पर बिजली विभाग से सर्कल सचिव कृष्ण चंदाना व यूनिट प्रधान अमरदीप बनवाला, नगरपालिका से जिला प्रधान गौरव टांक,जिला सचिव विक्की टांक, पूर्व ब्लॉक प्रधान महेंद्र बिडलान, मैकेनिकल से जिला प्रधान पृथ्वी सिंह, सुरेश कुमार व राजकुमार चहल,अध्यापक संघ से जिला सचिव अमरनाथ किठनिया व ब्लॉक प्रधान कृष्ण आर्य, फायर से सुल्तान सिंह समेत सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Mahendragarh News: सामान्य पर्यवेक्षक मदन शीबा जार्ज ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
ये भी पढ़ें : Mahendragarh News: धनबल और बाहुबल किसी भी सूरत में सहन नहीं होगा : पुलिस आब्जर्वर
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…