Kaithal News : नेशनल हाईवे पर अवैध कट को बंद करने के लिए डीएसपी ट्रैफिक ने मीटिंग के दौरान दिए दिशा निर्देश

0
153
DSP Traffic gave guidelines during the meeting to stop illegal cuts on the National Highway.
अवैध कटों का निरीक्षण करते हुए अधिकारी।

(Kaithal News) कैथल। सडक़ सुरक्षा विषय के तहत सडक़ हादसों पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार डीएसपी ट्रैफिक सुशील प्रकाश की अध्यक्षता में पुलिस लाइन कैथल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें आरटीओ विभाग से मेघराज, नरेंद्र, एनएचएआई से अमन, विजेंद्र, पीडब्ल्यूडी विभाग से शीशपाल व अन्य कर्मचारी, एसएचओ ट्रैफिक एसआई राजकुमार, ट्रैफिक थाना मोहर्र एचसी संदीप कुमार व अन्य कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।

इस दौरान डीएसपी सुशील प्रकाश द्वारा सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए नेशनल हाईवे 152 पर अवैध कट को बंद करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए। डीएसपी सुशील प्रकाश ने कहा कि वाहन चालको द्वारा अवैध कटो से मार्ग की दूसरी तरफ अचानक आने के कारण स्पीड में आ रहे वाहनों से टक्कर हो जाने के कारण सडक़ हादसे हो जाते है। जिनमें भारी जान माल की हानि हो जाति है। इसलिए अवैध कटो को बंद करके सडक़ हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त डीएसपी सुशील प्रकाश व अन्य कर्मचारियों द्वारा नेशनल हाईवे 152 का मुयाना भी किया गया तथा जल्द से जल्द नेशनल हाईवे पर क्योडक़ से गांव शिमला तक बने अवैध कटो को बंद करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :Kaithal News : इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में समारोह आयोजित