आज समाज डिजिटल, Kaithal News :
मनोज वर्मा, कैथल। जिला उपायुक्त संगीता तेतरवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी रामजी लाल के नेतृत्व में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की अनेक गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास जिले में निरंतर जारी है। इसी कड़ी के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलबेहड़ा में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सैकड़ों युवाओं एवं स्कूली विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलबेहड़ा में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण और पौधारोपण से हुई ,जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी संजय शर्मा, सचिव रामजीलाल आदि ने पौधारोपण कर बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा के गुर सिखाए।
नशे का आदी व्यक्ति अपने परिवार की खुशहाली जहां अभिशाप
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि नशे का आदी व्यक्ति अपने परिवार की खुशहाली और सामाजिक विकास में जहां अभिशाप साबित होता है वहीं राष्ट्र की उन्नति में उसका कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं रहता। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशीले पदार्थों का बढ़ता प्रचलन चिंता का गंभीर विषय है और इसके दुरुपयोग ने जहां दिलो-दिमाग व सोचने की शक्ति को नष्ट किया है वहीं अनेक गंभीर स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का जन्म दिया है। संजय शर्मा ने कहा कि जूनियर रेड क्रॉस जन जागरूकता मुहिम से शिक्षाविद अध्यापकों को जोड़ा जा रहा है क्योंकि सामाजिक आस्था और विश्वास की कसौटी एक अध्यापक ही है। जो इस प्रकार के कार्यक्रमों में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।
खोखला करने वाली इस बुराई को समाप्त किया जा सकता है
कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजीलाल ने कहा कि जागरूकता और समझदारी से ही समाज को खोखला करने वाली इस बुराई को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन करने वाला व्यक्ति परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए अभिशाप का काम करता है। रामजीलाल ने कहा कि हम सब के सच्चे प्रयासों ही परिवार की पूरी दिशा को बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशे का आदी व्यक्ति पूरा जीवन अपनी खुद की बर्बादी में लगा रहता है। सिविल हॉस्पिटल कैथल के डॉक्टर विनय गुप्ता ने नशीले पदार्थों के सेवन के कारण और उससे बचाव बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि युवा शक्ति को आज के समय में ऐसी सामाजिक बुराइयों के प्रति सचेत करने की जरूरत है। कार्यक्रम में जिला जूनियर रेड क्रॉस संयोजक प्राध्यापक राजा झींंजर ने कहा कि नशे की लत को प्रबल इच्छा शक्ति से ही रोका जा सकता है।
मादक पदार्थ मानसिक और शारीरिक तौर से असमर्थ बना देते हैं
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ भूख और वजन को कम कर मनुष्य को मानसिक और शारीरिक तौर से असमर्थ बना देते हैं। उन्होंने कहा कि नशे के आदी व्यक्ति का जीवन लड़ाई झगड़े, चोरी, हिंसा और अपराध में ही गुजरता है और अंत में उसे इस सुंदर संसार से पाप की गठरी बांध परलोक सिधारना पड़ता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार बंसल व सरपंच राकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि बीईओ संजय शर्मा एवं रेड क्रॉस सचिव रामजी लाल का स्वागत करते हुए स्कूल जूनियर रेड क्रॉस की गतिविधियों की जानकारी दी। सचिव रामजीलाल ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों, आम लोगों और विद्यार्थियों को नशा मुक्ति जागरूकता की शपथ दिलाई। रेड क्रॉस सोसाइटी के प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रवक्ता राममेहर काजल ने मंच का संचालन किया।
नशा मुक्ति जागरूकता लघु नाटिका के माध्यम से सबका मन मोह लिया
कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति जागरूकता लघु नाटिका के माध्यम से सबका मन मोह लिया। खंड शिक्षा अधिकारी संजय शर्मा व सचिव रामजीलाल ने विद्यालय भवन, मिड डे मील एवं प्रांगण का निरीक्षण करते हुए कहा कि ऐसे सुंदर व्यवस्थित विद्यालय ही शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों में प्रेरणा का स्रोत बनते हैं। विभिन्न प्रकार की सराहनीय गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रतिभा रखने वाले विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुंडरी खंड से जूनियर रेड क्रॉस संयोजक अध्यापक बूटा सिंह बदनारा, समाजसेवी नंबरदार बलवान सिंह, संजू बांगड़, रूपेंद्र कुमार, परमजीत कौर, सिमरनजीत, राजकुमार, रमेश कुमार, पिंक राज, देवराज शास्त्री, सतीश शर्मा, महेंद्र कुमार, अनिल जांगड़ा सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत