Kaithal News : नशा करने से शारीरिक, आर्थिक व मानसिक कार्यक्षमता में होती है गिरावट: डीएसपी कुलदीप बेनीवाल,

0
113
नशा ना करने बारे जागरूक करती पुलिस टीम।
  • गांव चक्कू लदाना, खरकां, उरलाना, माजरी, मस्तगढ़, मटकालियां में युवाओं सहित आमजन को नशा ना करने बारे किया गया जागरूक

(Kaithal News) कैथल। पुलिस द्वारा जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार विशेष मुहिम चलाई गई है। जिसके दौरान डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में एसआई कर्मबीर सिंह,एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही रीतु तथा होमगार्ड शमशेर गांव गांव जाकर सैमीनार, नुक्कड़ सभा, खेल प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों की मार्फत लगातार आमजन सहित युवाओं को नशा के दुष्परिणामों से अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा है।

नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे जीवन को नष्ट कर देती है। नशा करने से शारीरिक, आर्थिक, मानसिक कार्य क्षमता में गिरावट होती है

मंगलवार को उक्त पुलिस टीम द्वारा गांव चक्कू लदाना, खरकां, उरलाना, माजरी, मस्तगढ़, मटकालियां में आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक किया गया। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि न केवल विद्यार्थी जीवन बल्कि आने वाली जिंदगी में हमे नशे से दूर रहना चाहिए। नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे जीवन को नष्ट कर देती है। नशा करने से शारीरिक, आर्थिक, मानसिक कार्य क्षमता में गिरावट होती है। कैथल पुलिस द्वारा शुरू की गई इस मुहिम का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है।

डीएसपी ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से पीडि़त व्यक्ति को पारिवारिक एवं सामाजिक अलगाव और लोगों की उपेक्षा का सामना करना पड़ता है। जब भी कभी आपके सामने ऐसी परिस्थिति आए कि आपको कोई नशे की पेशकश करे तो आप ने उसे न कहना सीखना है क्योंकि यदि आप उस समय उसकी बात मान लेते है तो भविष्य में आपको पछताना पड़ेगा। आपके आस-पड़ोस में अगर कोई व्यक्ति नशे का आदि है और वह नशे से निजात पाना चाहता है तो वह जिला नागरिक अस्पताल कैथल में बिना कोई शुल्क दिए नशे की लत से छुटकारा पा सकता है।

कैथल पुलिस नशा तस्करो पर लगातार शिकंजा कस रही है। आमजन किसी भी नशा तस्कर कि सूचना पुलिस को बेझिझक दें, बताने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। इस कल्याणकारी मुहिम में साथ दें तथा अपने गांव व जिला को नशा मुक्त बनाएं।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : 200 किलो डोडा पोस्त बरामद करने वाली पुलिस टीम को एसपी राजेश कालिया द्वारा नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित