मनोज वर्मा, कैथल :
साहित्य सभा कैथल से जुड़े और अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जि़ला इकाई कैथल के संयोजक डॉ तेजिंद्र को देहरादून की संस्था अभ्युदय वात्सल्यम् द्वारा साहित्य श्री सम्मान प्रदान किया गया। देहरादून की इस संस्था द्वारा डॉ तेजिंद्र को यह सम्मान साहित्य-सृजन के क्षेत्र में उन द्वारा दिए गए योगदान के लिए दिया गया। डॉ तेजिंद्र को अंग-वस्त्र,सम्मान-पत्र और स्मृति चिन्ह सम्मान-स्वरूप प्राप्त हुई।
डॉ. तेजिंद्र देहरादून में आयोजित इस सम्मान-समारोह में भागीदारी नहीं कर पाए थे। संस्था द्वारा डॉ. तेजिंद्र का यह सम्मान कैथल के शेरगढ़ गाँव के बहुतकनीकी संस्थान में कार्यरत प्राध्यापक और इसी संस्था द्वारा शिक्षक शिरोमणि सम्मान से सम्मानित सोहन लाल कौशिक के हाथों कैथल पहुँचवाया गया। शिक्षक सोहन लाल कौशिक ने डॉ. तेजिंद्र के घर पहुँच कर उन्हें उनका सम्मान सौंपा।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला के बैन एसवाईएल गीत पर नई सूचना, इसे पढ़ें
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान