छज्जू राम प्रधान व कपिल सिरोही चुने गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के जिला सचिव

0
277
District Secretary of Class IV Employees Union
District Secretary of Class IV Employees Union

मनोज वर्मा, Kaithal News:
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी  यूनियन रजि न. 492 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का जिला त्रिवार्षिक सम्मेलन चुनाव पर्यवेक्षक यूनियन के राज्य प्रधान रामगोपाल, राज्य महासचिव दलेल राणा,सर्व कर्मचारी सघ हरियाणा जिला प्रधान जरनैल सिंह, जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा व वरिष्ठ उपप्रधान जसबीर सिंह की देखरेख में जवाहर पार्क में सम्पन हुआ। जिसमे सर्वसम्मति से जिला कमेटी को चुना गया।

जिला प्रधान के तौर पर चुना गया

जिला प्रधान के तौर पर शिक्षा विभाग से छज्जू राम,सचिव भवन निर्माण विभाग से कपिल सिरोही, कैशियर कृष्ण कुमार ग्योंग भवन निर्माण, वरिष्ठ उपप्रधान शिक्षा विभाग से बलकार सिंह, उपप्रधान रानी देवी शिक्षा विभाग, सह सचिव भवन निर्माण विभाग से मियासिंह सिंहमार, संगठन सचिव रघुबीर सिंह शिक्षा विभाग,प्रेस सचिव राजेश कुमार पुलिस विभाग, ऑडिटर खाद्य आपूर्ति विभाग से कृष्ण कुमार, मुख्य सलाहकार रिटायर्ड कर्मचारी ईश्वर सिंह सिरोही व रामपाल रत्ती एवम शिक्षा विभाग से मिठुन राम, राजेंद्र जखौली व आयुष विभाग से रामकरण को जि़ला कमेटी सदस्य चुना गया।

नई जिला कमेटी को शुभकामनाएं दी

सर्व कर्मचारी संघ की केंद्रीय कमेटी सदस्य शिवचरण नवनिर्वाचित जि़ला कमेटी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई व रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रमेश हरित ने संगठन की तरफ से नई जिला कमेटी को शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित जिला प्रधान ने अपने समापन सम्बोधन में सभी कर्मचारियों से 8 जून को राज्य कमेटी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की।

इस अवसर पर भाग लिया

इस अवसर पर सभी ब्लॉको व शिक्षा विभाग, भवन निर्माण, सिंचाई विभाग, आयुष विभाग, खाद्य आपूर्ति, मार्केट कमेटी व गृह विभाग से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.