आज समाज डिजिटल, Kaithal News :
मनोज वर्मा कैथल। डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि बुधवार को कोरोना संक्रमण के 52 केस सामने आए हैं। कोरोना के 22 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 188 केस एक्टिव हैं। इनमें 177 मरीजों का ईलाज होम आईसोलेशन में तथा 9 मरीजों नागरिक अस्पताल, मरीज पीजीआई चंडीगढ़, 1 जीएमसी पटियाला अस्पताल में चल रहा है। आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 14 हजार 766कोरोना के मरीजों में से 14 हजार 206 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 96.23 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 2.88 प्रतिशत है तथा डैथ रेट 2.52 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 12831 व्यक्तियों में से 12654 ठीक हो चुके हैं।
टीकाकरण अवश्य करवाएं
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 18 लाख 42 हजार 786 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 9 लाख 16 हजार 427 व्यक्तियों को पहली डोज, 8 लाख 53 हजार 362 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 72 हजार 997 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। टीकाकरण होने वाले व्यक्तियों में 16 हजार 997 हैल्थ केयर वर्कर्स, 12 हजार 876 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 39 हजार 665, 15 से 17 वर्ष के बच्चों को 91 हजार 28, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख 68 हजार 474 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 42 हजार 39, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 71 हजार 707 व्यक्ति शामिल हैं। बुधवार को 2059 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें हैल्थ केयर वर्कर 3, फ्रंट लाईन वर्कर 3, 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 25, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 5, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1379 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 415 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 229 व्यक्ति शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत