(Kaithal News) कैथल। आगामी 1 मई को दूनिया भर में मजदूर दिवस का आयोजन किया जाता है। इसकी तैयारी को लेकर ट्रेेड यूनियनों, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ व किसान सभा की संयुक्त बैठक जवाहर पार्क में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण की अध्यक्षता में हुई।

उन्होंने बताया कि कैथल ,चीका व कलायत में मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि देने व शोषण के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के उनके रास्ते पर आगे बढऩे के संकल्प के साथ मनाया जाएगा। किसान सभा के नेता सतपाल आनन्द व सीटू नेता नरेश रोहेड़ा ने बताया कि मजदूर दिवस का इतिहास संघर्षों का रहा है।

आने वाली बीस मई को देशभर के मजदूर कर्मचारी व मेहनतकश जनता राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने जा रहे

अपने शोषण से मुक्ति के लिए उन्होंने बहुत शहादतें दी हंै और आज भी देश की आजादी के बाबजूद बेहतर समाज बनाने , रोजगार गारंटी व पक्के रोजगारों के लिए लड़ रहे हैं। जबकि श्रम कानूनों में बदलाव करके फिर से उनके काम के घण्टे बढ़ाने , यूनियन बनाने पर रोक लगाने , हमेशा कच्चा रखने आदि के कानून बनाए जा रहे हैं। आने वाली बीस मई को देशभर के मजदूर कर्मचारी व मेहनतकश जनता राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने जा रहे है।

क्योंकि केंद्र सरकार निजीकरण व उदारीकरण की नीतियों को बढ़ावा देकर देश की संपत्ति व सार्वजनिक संस्थानों को बड़े पूंजीपतियों के हवाले कर रही है। जिस वजह से बेशुमार तरीके से बेरोजगारी बढ़ रही है।

बिना काम के युवा नशे की ओर अग्रसर हो रहे

बिना काम के युवा नशे की ओर अग्रसर हो रहे है। इन मजदूर,कर्मचारी व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल के साथ साथ लम्बे आंदोलन का आगाज होगा।

इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला वरिष्ठ उपप्रधान ओमपाल भाल,इंटक के साहब सिंह , ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन नेता जसबीर सिंह ,पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन से कृष्ण चंदाना , रिटायर्ड कर्मचारी नेताओं रमेश हरित ,जगरुप सहारण , सीटू नेता जयप्रकाश , बसाऊ राम, किसान सभा नेता बलवंत राय धनौरी विशेष रूप से शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : बाबा द्वादशी गिरी क्रिकेट क्लब ने आयोजित करवाई क्रिकेट प्रतियोगिता