मंदबुद्धि एवं गुंगे बहरे बच्चों के लिए 8 अगस्त को विशेष स्कूल का शुभारंभ करेंगी डीसी

0
399

आज समाज डिजिटल, Kaithal News :

 

 

मनोज वर्मा कैथल : जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजीलाल ने बताया कि मंद बुद्धि एवं गुंगे बहरे बच्चों को शिक्षित करने के लिए सुपार्श्व जैन शिक्षा समिति के सहयोग से गणपति अस्पताल के सामने पद्मा सिटी मॉल कैथल में स्कूल खोला जा रहा है। इस विशेष स्कूल का शुभारंभ 8 अगस्त को डीसी डॉ संगीता तेतरवाल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने ऐसे बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जिला रैडक्रॉस सोसायटी कैथल के कार्यालय में शीघ्र संपर्क स्थापित करके अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाएं। अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित करने उनका भविष्य उज्जवल बनाया जा सके। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए मोबाइल नंबर 94165-92137 पर संपर्क  स्थापित करें।