Kaithal News : डीसी प्रशांत पंवार ने ली जिला स्तरीय केबल टीवी नेटवर्क निगरानी समिति की बैठक

0
113
DC Prashant Panwar took the meeting of district level cable TV network monitoring committee.
केबल ऑपरेटरों की बैठक लेते हुए डीसी कैथल प्रशांत पंवार।

(Kaithal News) कैथल। डीसी प्रशांत पंवार ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में जिला स्तरीय केबल टीवी नेटवर्क निगरानी समिति की बैठक ली और संबंधित कमेटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकल केबल नेटवर्क द्वारा केबल टीवी नेटवर्क (विनीयमन) अधिनियम 1995 की सभी हिदायतों का पालन सुनिश्चित करें। इस कार्य में अगर कोई केबल संचालक कोताही करता है तो नियमानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि आगामी होने वाली बैठक केबल संचालकों को आमंत्रित किया जाए। नगर परिषद, नगर पालिकाओं में केबल टीवी नेटवर्क से संबंधित फीस जमा करवाने बारे पूर्ण जानकारी एकत्रित की जाए।

अगर कोई केबल संचालक फीस नहीं जमा करवा रहा है तो संबंधित नगर परिषद व नगर पालिका के अधिकारी केबल संचालक को नोटिस जारी करें। केबल से संबंधित सीएम विंडों पर आई शिकायतों का जल्द निपटान करवाना सुनिश्चित किया जाए। फास्ट वे केबल नेटवर्क द्वारा जिला में केबल की क्वालिटी में सुधार करवाने के निर्देश जारी किए और इस बारे पत्राचार के माध्यम से सूचित करें, ताकि वे केबल की क्वालिटी में नियमानुसार सुधार कर सकें। इस मौके पर डीआईपीआरओ आत्मा राम कसाना, प्रिंसीपल डॉ. आरती गर्ग, पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि अमरजीत सिंह, मिकेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।