Kaithal News : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने जींद रोड स्थित रा.क.व.मा. विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को किया संबोधित

0
157
DC Dr. Vivek Bharti addressed the training in R.K.V.M. School
प्रशिक्षण शिविर मेें संबोधित करते हुए डीसी कैथल विवेक भारती व मौके पर उपस्थित  अधिकारीगण।

(Kaithal News) कैथल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि विधानसभा चुनाव को संपन्न करवाने के लिए जिन भी अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगी है, वे सभी चुनावी डयूटी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझकर निभाएं। मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान चुनावी प्रक्रिया की जो भी जानकारी दी जा रही है, उसे ध्यान से समझें। चुनाव को शांति पूर्ण व निष्पक्ष संपन्न करवाने में अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती जींद रोड स्थित रा.क.व.मा. विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी परेशानी से नहीं, बल्कि अपने आपको अहम मानते हुए खुश होकर डयूटी का निर्वहन करें। चुनावी प्रक्रिया में जो-जो कार्य संबंधित व्यक्तियों ने करने हैं, उसकी पूरी जानकारी उसे होनी चाहिए। जितने भी फार्म उन्हें मिलेंगे, उन सबको किस प्रकार भरना है आदि का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। प्री-पोल्ड वाले दिन और पोलिंग वाले दिन किन-किन दायित्वों का निर्वहन करना है, उन सभी बातों का जिम्मेदारी से पालन करना होगा। टीम वर्क की भावना से काम करते हुए समूची चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाएं। सभी को ईवीएम संचालन की भी जानकारी होनी चाहिए।

सरल केंद्र में वीवीटी, खर्च टीम के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने कहा कि मतदान से एक दिन पहले निर्धारित बूथ पर पहुंचना होगा। यदि किसी बूथ के बाहर मतदाताओं की लाईन लगी हो तो सभी के नियमानुसार वोट डलवाना सुनिश्चित करें। पीओ द्वारा चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी फार्म भरें जाते हैं, उस पर पोलिंग एजेंट के हस्ताक्षर अवश्य करायें। मतदान से एक घंटा पहले मॉक पोल की प्रक्रिया को एजेंटों की मौजूदगी में पूरा करें। इस प्रक्रिया को नोटा (नन ऑफ द अबव) सहित 50 वोटों को समान रूप से बांटकर पूरा किया जाना चाहिए। मॉक पोल के दौरान किये गये वोट तथा वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियों व कंट्रोल यूनिट में कुल वोट का मिलान होने पर पोलिंग एजेंट के हस्ताक्षर जरूर करायें। इस अवसर पर डीईओ विजय लक्ष्मी, डीईईओ सरोज कुमार, नायब तहसीलदार सुभाष, सतबीर, अरूण आदि मौजूद रहे।

डीसी डॉ. विवेक भारती ने किया वीवीटी, खर्च निगरानी हेतू बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण

डीसी डॉ. विवेक भारती ने सरल केंद्र में बनाए गए वीवीटी यानि वीडियो व्यूविंग टीम, अकाउंटिंग टीम आदि के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत फीडबैक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान संबंधित टीमों द्वारा जितने भी कार्य किए जाने हैं, उन सबका रोजाना रिकार्ड मैनटेन करें। अकांउटिंग टीम खर्च आब्जर्वर को रोजाना अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ चुनाव कार्यालय में भी इसका निरंतर ब्यौरा देते रहे।
30केटीएल 1,2