मनोज वर्मा, Kaithal News : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि मानसून सीजन आने से पहले सभी तालाबों की डी-वॉटरिंग की जाए, ताकि बरसाती सीजन में जल भराव की समस्या नहीं आए। भविष्य में इस संदर्भ में कोई मुद्दा सामने नहीं आना चाहिए, बल्कि उसका अभी से समाधान किया जाए। ग्रामीण आंचल में लोगों को बरसाती पानी की वजह से परेशानी नहीं होनी चाहिए। पिछले वर्ष जिन स्थान पर जल भराव की समस्या आई थी, वहां पर पहले से ही उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें : पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा तंबाकू सेवन के विरुध ली गई शपथ
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल लघु सचिवालय में बाढ़ प्रबंधन विषय पर समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित बीडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में जाकर उन तालाबों को चयनित करें, जिनमें बरसात के सीजन में जल भराव की समस्या हो सकती है। तकनीकी विंग से डी-वॉटरिंग का कार्य करवाया जाए, ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो। इस कार्य को मनरेगा स्कीम से करवाया जा सकता है। अभी लगभग एक माह का समय है, इस समय में इस कार्य को पूरा किया जाए, उसके बाद क्षेत्र में जाकर किए गए कार्य का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें। वर्तमान में जिन स्थानों पर तालाबों के ओवर फ्लो होने की समस्या है, वहां पर आवश्यक कदम उठाकर समस्या का समाधान करें, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। ड्रेनों की साफ-सफाई तय समय अवधि में की जाए। बिजली व डीजल पंप लगाकर तालाबों से पानी निकाला जाए, जिससे बरसात के समय में तालाब में पानी की क्षमता बढ़ेगी और तालाब ओवर फ्लो नहीं होंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
शहर में लाईट, साफ-सफाई व्यवस्था होनी चाहिए बेहत्तर : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि, शहर में लाईट व्यवस्था बिल्कूल दुरूस्त होनी चाहिए। एक सप्ताह में सभी लाईटों को ठीक किया जाए। आगामी सप्ताह में इस कार्य का निरीक्षण किया जाएगा। शहर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहत्तर होनी चाहिए। डीएमसी इस कार्य में लीड करें। वार्ड वाईज विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई की जाए। स्वच्छता के इस कार्य में एैच्छिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा सकता है।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डीएमसी कुलधीर सिंह, सीटीएम गुलजार अहमद, अतिरिक्त सीईओ जिप अमित कुमार, डीआरओ चांदी राम, एसई जितेंद्र गोस्वामी, डीडीपीओ कंवर दमन, बीडीपीओ रोजी, नरेंद्र सिंह व श्याम लाल, कार्यकारी अभियंता केएस पठानिया, के के बाठला, ईओ कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : आमजन का समय पर काम करें अधिकारी : डा. जेके आभीर
ये भी पढ़ें : नेता राकेश टिकैत पर हमले व स्याही फेंकने के विरोध में सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
ये भी पढ़ें : मुख्य सचिव के निर्देश पर डीसी ने किया सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण