आज समाज डिजिटल, Kaithal News :
मनोज वर्मा, कैथल। डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जो भी विकासात्मक घोषणाएं की गई थी, उनमें से जिन पर कार्य चल रहा है, उन कार्यों में तेजी लाकर जल्द पूरा करें ताकि संबंधित व्यक्तियों को उसका लाभ पहुंच सके। सभी कार्य गुणवत्ता पूर्वक होने चाहिए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। परिवार पहचान पत्र में कास्ट व इंकम वैरीफिकेशन के कार्य को अगले सप्ताह तक शत प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें। डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाएं व परिवार पहचान पत्र विषय पर अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रही थी।
284 विकासात्मक कार्यों में से 206 पर कार्य पूरा हो चुका है
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिला के लिए विभिन्न 284 विकासात्मक कार्यों के लिए घोषणा की गई, जिनमें से 206 पर कार्य पूरा हो चुका है, 48 पर कार्य चल रह है, 19 घोषणाएं नोट फिजिबल पाई गई तथा ११ घोषणाएं लंबित हैं। जो घोषणाएं चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर लंबित हैं, संबंधित विभाग के अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों से संपर्क करके इन पर भी जल्द कार्य शुरू करवाएं। उन्होंने कहा कि गांव पाई में पाइप लाईन व सीवरेज का कार्य चल रहा है। आगामी 10 दिनों में इसे पूरा किया जाए। पूंडरी में लगभग 7 करोड़ से कम्युनिटी सैंटर के निर्माण के लिए अप्रूवल आ चुकी है। जल्द टेंडर प्रक्रिया करके कार्य शुरू किया जाए।
सीवरेज के कार्य को भी आगामी 15 दिनों में करना सुनिश्चित करें
क्योड़क में चल रहे सीवरेज के कार्य को भी आगामी 15 दिनों में करना सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि सीवन में पाईप लाईन व सीवरेज का कार्य हो चुका है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाकर कार्य किया जाए। सीवन में ही बरसाती पानी की निकासी की स्थाई व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जाए, जिसके लिए पाईप लाईन डाला जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो। बैठक में समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों ने फीड बैक देते हुए कहा कि गांव आंधली में 306 लाख की लागत से स्टेडियम का निर्माण होगा, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति आनी बाकी है।
गांव सोंगल में जुडो हॉल बनाया जाएगा
रमाणा-रमाणी, धुंध रेहड़ी में पशु अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। गांव सोंगल में जुडो हॉल बनाया जाएगा। इन कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति आते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश, एसडीएम ब्रहम प्रकाश, नवीन कुमार व सुशील कुमार, एसीईओ अमित कुमार, डीडीपीओ कंवर दमन, तहसीलदार प्रदीप कुमार, बीडीपीओ नरेंद्र सिंह, श्याम लाल, कार्यकारी अभियंता केएस पठानिया, वरुण कंसल, सतपाल, के के बाठला, डीईओ शमशेर सिंह सिरोही सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
इंकम व कास्ट वैरीफिकेशन के कार्य को करें शत प्रतिशत पूरा
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि इंकम व कास्ट वैरीफिकेशन के कार्य को अगले सप्ताह तक शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। जिला में ९७ प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। छठे फेस में शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है। कास्ट वैरीफिकेशन के कार्य में पटवारी स्तर पर ९५ प्रतिशत तथा कानूनगो स्तर पर ८० प्रतिशत कार्य है। इसे शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। संंबंधित एसडीएम इस कार्य को रोजाना मॉनिटर करें। इसके साथ-साथ स्वामित्व पोर्टल को भी नियमित रूप से चैक करते रहें।
बरसाती पानी के कारण किसानों व आम जन को नहीं आनी चाहिए दिक्कत : डीसी
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसाती पानी के कारण जिला के किसी भी किसान व आम नागरिक को दिञ्चकत नहीं आनी चाहिए। सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर तत्परता से कार्य करेंगे। अगर किसी स्थान पर जलभराव की समस्या आती है, तो तुरंत एक्शन मोड में आकर पम्प सेट व अन्य माध्यमों से बरसाती पानी को निकालना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत