मनोज वर्मा, Kaithal News : हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि प्रदेश के सभी संस्थानों विशेषकर सरकारी संस्थानों में सीसीटीवी की व्यवस्था होनी चाहिए। सभी अधिकारियों को इस विषय को लेकर गंभीरता और तेजी से काम करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : ईडब्ल्यू इंडिया हॉयर एजुकेशन रेकिंग में हकेवि का उल्लेखनीय प्रदर्शन
अधिकत्तर संस्थानों में सीसीटीवी लगे हुए हैं : डॉ. संगीता तेतरवाल
स्थानीय लघु सचिवालय में वीसी में मिले निर्देशों की अनुपालना में उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि जिला में अधिकत्तर संस्थानों में सीसीटीवी लगे हुए हैं, लेकिन वो तकनीकी रूप से पुराने हो चुके हैं, इसलिए संबंधित कार्यालयों में नए सीसीटीवी लगाने के लिए जैम पोर्टल पर 21 मई को बिड लगाई गई है। निर्धारित समय के अनुसार प्रक्रिया पूरी होने उपरांत सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया तुरंत प्रभाव से शुरू कर दी जाएगी। उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा रोडवेज सहित कई संबंधित विभागों में कैमरों की व्यवस्था है। इतना ही नहीं प्राईवेट स्तर पर भी संस्थाओं में कैमरे लगे हुए हैं।
करीब 4 हजार लगे हुए हैं कैमरे
लोगों को कैमरे लगाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित जिला पुलिस कप्तान मकसूद अहमद ने बताया कि सभी संबंधित थानों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था है और प्राईवेट संस्थानों में करीब 4 हजार कैमरे लगे हुए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समय-समय पर सीसीटीवी कैमरे से संबंधित समीक्षा भी करते रहे। इस मौके पर सीटीएम गुलजार अहमद, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीआईओ दीपक खुराना आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : हरियाणा करेगा खेलो इंडिया यूथ गेम-2021 की मेजबानी : डीसी पार्थ गुप्ता