जिला में 17 लाख 55 हजार 652 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण

0
559
DC Dr. Sangeeta Tetarwal
DC Dr. Sangeeta Tetarwal

मनोज वर्मा, Kaithal News : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि वीरवार को कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है, जबकि 1 व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है। अब जिला में कोरोना के 3 केस एक्टिव है, जिनका इलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है। आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 14 हजार 244 कोरोना के मरीजों में से 13 हजार 869 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.3 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 3.01 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.6 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 12329 व्यक्तियों में से सभी 12326 ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी सरकार ने 8 साल के शासनकाल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए उठाए एतिहासिक कदम : रामबिलास शर्मा

परिजनों का टीकाकरण कराएं अवश्य

डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं।

टीकाकरण का विवरण इस प्रकार रहा

उन्होंने बताया कि जिले मेेंं अब तक 17 लाख 55 हजार 652 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 9 लाख 11 हजार 821 व्यक्तियों को पहली डोज, 8 लाख 25 हजार 985 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 17846 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। टीकाकरण होने वाले व्यक्तियों में 16 हजार 246 हैल्थ केयर वर्कर्स, 12 हजार 283 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 26 हजार 308, 15 से 17 वर्ष के बच्चों को 88 हजार 394, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख 27 हजार 537 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 25 हजार 870, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 59 हजार 14 व्यक्ति शामिल हैं। वीरवार को 1892 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें हैल्थ केयर वर्कर 34, फ्रंट लाईन वर्कर 18, 12 से 14 वर्ष वर्ग के 625, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 246, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 540 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 263 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 266 व्यक्ति शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : नगर पालिका भंग करवाने की मांग हुई तेज, नगरपालिका भंग करने के विरोध में बाजार में निकाला रोष मार्च

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग कैथल द्वारा निबंध व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

ये भी पढ़ें : स्कूल ऑफ इंटरडिसीप्लिनरी एंड एप्लायड साइंसेस में उपलब्ध हैं एम.एससी. पाठ्यक्रम

Connect With Us: Twitter Facebook