मनोज वर्मा, Kaithal News : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि ग्रामीण आंचल में विभिन्न मदों के दर्ष्टिगत जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, वे सभी गुणवत्तापूर्वक होने चाहिए। मनरेगा के तहत अधिक से अधिक जनहित के कार्य करवाए जाएं, जिससे लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, वहीं नहरों की सफाई आदि विभिन्न कार्य दुरुस्त होंगे। संबंधित एसडीएम उपमंडल विजिलैंस कमेटी द्वारा चल रहे कार्यों की नियमित रूप से जांच करें और सैम्पल भी लें। जिला की सभी सरकारी भूमि का रिकॉर्ड दुरुस्त होना चाहिए। अगर कहीं पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है, उसकी विस्तृत रिपोर्ट दें और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए।

ये भी पढ़ें : रिश्वत लेने के मामले में एसडीओ को चार साल की सजा

जो कार्य स्वीकृत हो चुके हैं, उन्हें भी जल्द शुरू करवाएं : डीसी

डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल लघु सचिवालय के सभागार में ग्रामीण विकास संबंधी विषय पर समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि जो भी जनहित के कार्य चल रहे हैं, उन्हें गति प्रदान करते हुए पूरा करने का काम करें ताकि संबंधित को उसका सीधा लाभ पहुंच सके। इसके साथ-साथ जो कार्य स्वीकृत हो चुके हैं, उन्हें भी जल्द शुरू करवाया जाए। सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हर महीने विभिन्न स्थानों पर कम से कम 15 विजिट करें और चल रहे जनहित के कार्यों की जांच करें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के जो कार्य अब तक अटके पड़े हैं, उन्हें अगली बैठक तक पूरा करके उसकी विस्तृत रिपोर्ट जमा करवाना सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि संबंधित अधिकारी उन कार्यों की सूचि बनाएं, जिनमें बजट तो आया हुआ है, परंतु उतने बजट में वह कार्य पूरा नहीं हो सकता ताकि इस पर विशेष प्लान बनाकर कार्यों को पूरा करवाया जा सके। स्वच्छ भारत मिशन में गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। गांव में विशेष अभियान चलाकर पॉलिथीन वेस्ट कोलेक्शन करके गांवों को स्वच्छ करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करते हुए जनहित से जुड़े जो भी मुद्दे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करने का कार्य करें।

इस मौके पर ये सभी शामिल

इस मौके पर सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश, सीटीएम गुलजार अहमद, अतिरिक्त सीईओ जिप अमित कुमार, डीडीपीओ कंवर दमन, बीडीपीओ नरेंद्र सिंह व श्याम लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के मुख्यमंत्री कभी किसानों को आतंकवादी बताते हैं तो कभी पाकिस्तान से जुड़े हुए 

ये भी पढ़ें : सरकार की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहा संगठन : पूर्व विधायक डा. पवन सैनी

ये भी पढ़ें :  बेटे व पुत्रवधू ने की बाप की हत्या

Connect With Us: Twitter Facebook