वाणिज्य विभाग द्वारा क्लास रूम एक्टिविटी आयोजित

0
346
Class room activity organized
Class room activity organized

मनोज वर्मा, Kaithal News :  आर.के.एस.डी. महाविद्यालय के सांध्याकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा डिजिटलाइजेशन नामक शीर्षक पर बीकॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष में क्लासरूम एक्टिविटी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रो. महक मित्तल, प्रो. पूजा बंसल व प्रो कविता झाम्ब द्वारा करवाया गया।

ये भी पढ़ें : प्रतिबंधित दवाएं लेकर आ रहे व्यक्ति को कलानौर बॉर्डर से एएनसी ने पकड़ा,पुलिस ने किया मामला दर्ज

व्याख्यान के द्वारा पोस्टरों के सन्देश को समझाया

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा उपर्युक्त विषय पर महत्वपूर्ण वाणिज्यिक क्षेत्रों पर डिजिटल इंडिया करने से क्या प्रभाव रहेगा, इससे संबंधित पोस्टर बनाए गए एवं साथ में व्याख्यान के द्वारा पोस्टरों के सन्देश को समझाया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मनोज बंसल व प्रो. मनिका गुप्ता ने निभाई। सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज बंसल ने बच्चों को इस गतिविधि से भविष्य में होने वाले लाभों से अवगत कराया तथा डिजिटलाइजेशन का शिक्षा, व्यवसाय एवं अर्थव्यवस्था पर प्रभाव भी समझाया। संध्याकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता ने बताया कि डिजिटलाइजेशन के कारण पेपर वर्क बहुत कम हो गया है व इससे भ्रष्टाचार में भी कमी आई है एवं कार्य भी तीव्र गति से हो रहे हैँ। उन्होंने वाणिज्य विभाग को बधाई दी।

सभी विजेताओं को दिए गए पुरस्कार

इस आयोजन में तनीषा व पलक और गगनदीप व निकिता ने प्रथम, सिमरन सुखीजा व स्वाति ने द्वितीय, इशिता व सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस प्रकार की क्लास रूम एक्टिविटी का आयोजन प्रबंधक समिति के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट एवं उनकी पूरी टीम के प्रेरणादायक मार्गदर्शन का परिणाम है। इस अवसर पर संध्याकालीन सत्र के प्रो. शीतल गुप्ता प्रो. शिवानी गर्ग आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय गोंडा में लगाया गया 15 दिवसीय योग ट्रेनिंग शिविर