Kaithal News : गरीब, मजदूर व किसान को समर्पित है केंद्र व प्रदेश सरकार

0
192
Central and state governments are dedicated to the poor, laborers and farmers.
लाभापात्रों को कागजात देते हुए सीमा त्रिखा।

(Kaithal News) कैथल। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब, मजदूर व किसान को समर्पित सरकार है। पिछले दस सालों से प्रदेश सरकार ने हरियाणा का चहुंमुखी विकास करवा रही है और सभी वर्गो के हित के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है।

20 सालों से नगर पालिकायों की दुकानों में बैठे लोगों को मालिकाना हक देकर किया दशकों से चली आ रही समस्या को समाप्त

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा गांव के बाद अब शहरी क्षेत्र में लाल डोरे की जमीन व 20 सालों से नगर पालिकायों की दुकानों में बैठे लोगों को उनका मालिकाना हक देकर दशकों से चली आ रही समस्या को समाप्त किया है। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के भू मालिकों को स्वामित्व पत्र वितरण एवं मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के पात्र परिवारों को रजिस्ट्री वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर की थी। वहीं लाभाथियों ने मानेसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नायब सिंह के संबोधन को सुना।

शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि बीजेपी ने 2019 चुनावी घोषणा पत्र में इसका वादा किया गया था, बीस साल से ज़्यादा अपनी जगह पर बैठे व्यापारियों को भी कलेक्ट्रेट पर उनकी दुकान का मालिकाना हक दिया जाएगा। जिसे आज पूरा किया गया है। मालिकाना हक मिलने से अब ये लाभार्थी इस जमीन पर लोन ले सकते हैं और इसे बेच भी सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गरीब का दर्द समझते हैं और उनकी नीति एवं नियत स्पष्ट है।

विधायक लीला राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व मुख्यमंत्री नायब सिंह ने नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार द्वारा शुरू किए गए पोर्टल सिस्टम की बदौलत पात्र व्यक्ति को घर द्वार पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा एवं विधायक लीला नाम ने लाभार्थियों को रजिस्ट्री एवं स्वामित्व पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के 58 भू मालिकों को स्वामित्व पत्र वितरण एवं मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के 23 पात्र परिवारों को रजिस्ट्री वितरित की है। जिला परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं डीएमसी सुशील कुमार ने धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रवीण प्रजापति, अजीत चहल, नरेश मित्तल, नरेश वाल्मीकि, हरपाल शर्मा, शक्ति सौदा, रामकुमार, कुशलपाल  सैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

11 दिन में 22 जिलों में होगी शिक्षा को ओर बेहतर बनाने पर चर्चा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि हाल ही में शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम शुरू किया, जिसके तहत 11 दिन में हम 22 जिलों को टच करेंगे। वहां की स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, टीचरों से मिलकर शिक्षा को ओर बेहतर कैसे किया जाए इस विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। स्कूलों में मिल रहे मिड डे मील व स्कूल आने जाने की सुविधाओं को लेकर भी सभी जिलों में चर्चा की जाएगी। जिन एसएमसी कमेटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है, उन कमेटियों को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है।