कैथल में हादसा, गाड़ी पेड़ से टकराई, 20 घायल

0
362
Car Collided with Tree in kaithal
Car Collided with Tree in kaithal

आज समाज डिजिटल, Kaithal News:
शनिवार शाम एक सड़क हादसा कलायत गांव बालू और चौशाला के बीच हुआ। यहां एक गाड़ी संतुलन बिगड़ने से पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में गाड़ी में सवार 20 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद गाड़ी में सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए।

निजी कार्यक्रम से लौट रहे थे यात्री

गाड़ी में सवार सभी लोग किसी निजी कार्यक्रम में शिरकत कर लौट रहे थे। ग्रामीणों का कहना है पुलिस की तत्काल सहायता मिलने के कारण समय रहते घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। जब ये हादसा हुआ तब ही कुछ दूरी पर पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। जिसके चलते सूचना मिलते पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सहायता से बचाव अभियान चलाया। वहीं डायल 112, कैथल और कलायत से दो एंबुलेंस की व्यवस्था की। कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे घायलों की बाहर निकाला गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस की इस तत्परता से कई लोगों की जान बच गई।

शीशे तोड़कर बाहर निकले यात्री

इस हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को गाड़ी के शीशे व खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसे में घायल सभी लोग सहमे हुए थे। पुलिस ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घायलों के लिए पुलिस और ग्रामीण फरिश्ता बनकर आए और उनकी जान बचा ली।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल