Kaithal News | मनोज वर्मा | कैथल। रक्तदान जीवन दान है, आपका दान किया हुआ रक्त जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है। जीवन में रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इसलिए मानवहित में रक्तदान अवश्य करें।
यह विचार मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश अग्रवाल सेक्रेटरी रेड क्रॉस हरियाणा ने एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय कैथल में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए व्यक्त किए। रक्तदान शिविर में वशिष्ठ अतिथि के रूप में वकील अहमद स्टेट ऑफिसर एचएसवीपी कैथल ने शिरकत की और रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए इसे मानवता कल्याण का सबसे बड़ा कार्य बताया।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर शमीम अहमद ने इस रक्तदान शिविर की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का कार्य है इसके माध्यम से हम किसी के जीवन को बचाने में सहायक बन सकते हैं रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।
विद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि एन आई एल एम विश्वविद्यालय की एन .एस. एस. यूनिट, जिला रेड क्रॉस यूनिट कैथल और एचडीएफसी बैंक कैथल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। मुकेश अग्रवाल महासचिव रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा वकील अहमद एस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी कैथल एवं विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर शमीम अहमद ने इससे पूर्व रिबन काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनके इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि आपका दान किया हुआ रक्त न केवल दूसरे के जीवन को बचाता है, अपितु आपके स्वास्थ्य को भी बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। कुलपति ने कहा कि समाज में आज भी रक्तदान को लेकर लोग भ्रम में है। ऐसे लोगों को जागरूक करना होगा।
उन्हें बताना होगा कि रक्तदान से किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह स्वाथ्य के लिए लाभकारी है। कुलपति महोदय ने रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले विश्वविद्यालय एनएसएस यूनिट कन्वीनर डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने आए हुए अतिथियों को रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं बारे जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय कुल सचिव डॉक्टर राजीव दहिया, डीन एकेडमिकस प्रो.आर.के. गुप्ता, जिला रेड क्रॉस यूनिट कैथल सचिव रामजीलाल ,एचडीएफसी बैंक से मैनेजर राजेश कुमार ,अंकित आहूजा ,अनीश गांधी ,सोनू कुमार, डॉ .रवि, डॉ.महेंद्र मुंडे, प्राध्यापक दीपक गॉड ,आलोक शर्मा ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर सभी संकाय डीन ,प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
Jind News : 24 नवंबर को एकलव्य स्टेडियम में मनाई जाएगी भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती
बीएसएफ और पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग Punjab News Update (आज…
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…