(Kaithal News) कैथल। गुहला खंड के गांव हंसू माजरा के बाबा द्वादशी गिरी क्रिकेट क्लब में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खिलाडियों को मुख्य अतिथि डेरा बाबा दवादशी गिरी के सेवादार व चरण सेवक बाबा गोविंद गिरी दोनों टीमों के कप्तान के साथ मैदान में टास कराते हुए पहले मैच का शुभ आरम्भ किया।
दो दिवसीय टूर्नामेंट में पहला इनाम 7100 और दूसरा 4100
पहला मैच हंसू माजरा ए व चीका वार्ड न. 12 के बीच हुआ जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हंसू माजरा की टीम ने 53 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए चीका वार्ड न. 12 टीम ने 2 विकेट से मैच को अपने कब्जे में लिया। इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में पहला इनाम 7100 और दूसरा 4100 है।
मैन ऑफ द सीरीज 1100 रूपए का नकद इनाम दिया जायेगा। मास्टर बूटा सिंह जो इस टूर्नामेंट की देख रेख कर रहे है ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता आने वाले समय मे खिलाडियों के लिए मील का पत्थर सावित होंगी। इस अवसर पर गांव से सरपंच व ग्राम पंचायत हंसू माजरा , जगतार सिंह , रोबिन, हरपाल, बूटा सिंह, फीडु कॉंमेटटर व समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : बाबैन की पूरानी अनाजमंडी स्थित हनुमान मंदिर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने का लिया निर्णय